Tata Altroz, Maruti Baleno या Hyundai i20, किस कार में है कितना दम?

06/12/2019 - 17:00 | कार,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हाल ही में घरेलू कंपनी Tata Motors ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz के लिए प्री-बुकिंग शुरू की है। इसे अगले महीने भारत में लॉन्च किया जाना है। देखा जाए तो भारत में इस कार का सीधा मुकाबला Maruti Baleno और Hyundai elite i20 से है।

Tata Altroz Official Pictures Front View Cdf3

ऐसे में यह जानना दिलचस्प हो जाता है कि इन तीनों कारों में कौन सी कार सबसे बेस्ट है। इस लेख में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि आखिर Tata Altroz, Maruti Baleno और Hyundai i20 में कौन की कार सबसे दमदार है।

इंटीरियर

2018 Kia Carnival Facelift Gearshift Lever

Altroz, Maruti Baleno और Hyundai i20 के कंपयेर की शुरूआत इंटीरियर से करते हैं। Tata Altroz ड्यूल-टोन कलर स्कीम के साथ है और काफी प्रीमियम है। यह केबिन में ऐम्बिएंट लाइटिंग, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7-इंच के फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया स्टीयरिंग वील और रियर एसी वेंट जैसे शानदार फीचर्स के साथ है।

इसे भी पढ़ेः शुरू हुई Tata Altroz ​​की प्री-बुकिंग, वेरिएंट से भी उठा पर्दा

Hyundai i20 के इंटीरियर में स्टाइल का परफेक्ट बैलेंस मिलता है और यह ड्यूल-टोन इंटीरियर, 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कूल्ड ग्लब बॉक्स और काफी यूटिलिटी स्पेस के साथ है। इसी तरह Maruti Baleno भी प्रीमियम है, जो कि ड्यूल-टोन कलर थीम, कम्फर्टेबल सीट्स और स्मार्टप्ले स्टूडियो जैसी खूबियों के साथ है।

डाइमेंशन

Maruti Suzuki Baleno

Tata Altroz के डाइमेंशऩ की बात करें तो इसकी लंबाई 3990 mm, चौड़ाई 1755 mm, ऊंचाई 1523 mm है। कार का व्हीलबेस 2501 mm है।, जबकि Baleno की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1745 mm, ऊंचाई 1510 mm और व्हीलबेस 2520 mm है।

इसे भी पढ़ेः Tata Altroz के सभी वेरिएंट, प्राइस, नई डिटेल और ढ़ेर सारी तस्वीरें

इसी तरह i20 कार की लंबाई 3,985 mm, चौड़ाई 1,734 mm, उंचाई 1,505 mm और व्हीलबेस 2,570mm है। कुल मिलाकर डाइमेंशन में Altroz की चौड़ाई और ऊंचाई इन तीनों कारों में सबसे ज्यादा है। लंबाई Baleno की और Hyundai i20 सबसे कम लंबी है।

इंजन

Maruti Suzuki Baleno Smartplay

Tata Altroz 1.2-लीटर के पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 1199cc के 3-सिलिंडर से 86hp की पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कार को केवल 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। बाद में कार को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के पास भी पेश किया जाएगा। ह्यूंदै एलीट आई20 में भी 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 1,197cc, 4-सिलिंडर के साथ 83hp की पावर और 114Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ है।

इसे भी पढ़ेः IAB रेंडरिंग 2020 Hyundai i20, जानिए कैसा होगा कार का रियर?

इसी तरह Maruti Baleno पेट्रोल इंजन के दो ऑप्शन के साथ है। पहला इंजन 1,197cc का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 83hp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कार 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ होगी। Baleno का दूसरा 1,197cc का 1.2-लीटर, ड्यूल-जेट माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है, जो 90hp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन है।

इसे भी पढ़ेः पिछले 4 साल में Maruti Suzuki Baleno के 6 लाख यूनिट बिके

यहां देने वाली बात है कि टाटा अल्ट्रॉज और Maruti Baleno के इंजन बीएस6 में  हैं, जबकि आई20 का इंजन अभी बीएस6 नहीं है। इस तरह Baleno का हाइब्रिड इंजन सबसे ज्यादा पावर आउटपुट देता है, जबकि स्टैंडर्ड पेट्रोल इंजन के हिसाब से अल्ट्रॉज का इंजन सबसे ज्यादा पावरफुल है।

2018 Hyundai I20 Facelift Review Rear Angle Shot
Hyundai i20

एक बात और ध्यान दें कि तीनों कार डीजल इंजन के साथ भी उपलब्ध है। टाटा अल्ट्रॉज में 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन है, जो 1,497cc के मोटर के साथ 90hp की पावर 200 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ भी शुरुआत में सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ही मिलेगा। Hyundai i20 1,396cc के 1.4-लीटर डीजल इंजन के साथ 90hp की पावर 220 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ है।

इसे भी पढ़ेः Toyota Glanza : नई हैचबैक का टीज़र रिलीज़, जानें क्या है इसकी खासियत

Maruti Baleno 1,247cc के 1.3-लीटर डीजल इंजन के साथ है और यह 75hp की पावर और 190 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बलेनो का डीजल इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। इन तीनों कारों में सिर्फ अल्ट्रॉज का डीजल इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है, जबकि Baleno और i20 के डीजल इंजन बीएस4 ही हैं। अल्ट्रॉज और i20 के डीजल इंजन की पावर बराबर है, जबकि Baleno में कम पावर मिलेगा।

सेफ्टी फीचर

2018 Hyundai I20 Facelift Review Side Profile
Hyundai i20

Tata Altroz, Maruti Baleno या Hyundai i20 तीनों कारों में फ्रंट में डिस्क्र और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ है और ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स और कैमरा, हाई स्पीड वॉर्निंग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, कीलेस एंट्री, इम्मोबिलाइजर और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ हैं।

प्राइस

Tata Altroz Rear Three Quarters Image 2 7fa3

अभी Tata Altroz की प्राइस का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह 5-8 लाख रुपए के बीच हो सकती है, जबकि Maruti Baleno 5.59 लाख से 8.90 लाख बीच है। इसी तरह Hyundai i20 की प्राइस 5.53 लाख से 9.34 लाख रुपये के बीच है। अब आने वाले दिनों में ये देखना दिलचस्प होगा कि Tata Altroz की प्राइस क्या Baleno और Hyundai i20 से कम होगी?

अन्य खबरें