स्पाई तस्वीरों में फिर नज़र आई Tata Buzzard, जल्द होगी लॉन्च

25/07/2019 - 13:43 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

टाटा मोटर्स आने वाले महीनों में तीन नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इनमें से Tata Buzzard एक है। बीते कई दिनों से इस नई एसयूवी की लगातार टेस्टिंग जारी है। एक बार फिर इस एसयूवी की नई स्पाई तस्वीर सामने आई है।

कंपनी ने पहले ही साफ कर दिया था कि Tata Buzzard बस एक शुरुआती नाम है। लॉन्च के वक्त इस एसयूवी को एक नए नाम से उतारा जाएगा। बताया जा रहा है कि इस एसयूवी का नाम 'Cassini' नाम रखा जा सकता है। ये एसयूवी Tata Harrier का 7-सीटर वर्जन है जिसके डिजाइन में मामूली बदलाव किए गए हैं।Tata Buzzard Spy New

पिछले हफ्ते Tata Buzzard के टॉप-एंड वेरिएंट की स्पाई तस्वीरें सामने आई थीं। अब एक वीडियो में इस एसयूवी के मिड-स्पेसिफिकेशन वेरिएंट को स्पाई कैमरे में कैद किया गया है। ये वीडियो इस एसयूवी के टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई हैं।

Tata Buzzard की लंबाई 4,661mm, चौड़ाई 1,864mm और ऊंचाई 1,786mm है। ये 7-सीटर एसयूवी टाटा हैरियर की तुलना में 63mm लंबी और 80mm ऊंची है। इसमें 18-इंच के एलॉय व्हील लगाए जाएंगे।

Tata Buzzard Spy New 2

इंजन स्पेसिफिकेशन

Tata Buzzard में Harrier के मुकाबला ज्यादा पावरफुल इंजन लगा होगा। Tata Buzzard में 2.0-लीटर Kryotec 170 डीज़ल इंजन लगा होगा। इस मल्टीजेट II इंजन को फिएट ने तैयार किया है। ये इंजन 170 PS का अधिकतम पावर और 350Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। ये एक BS-VI इंजन होगा। ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक का ऑप्शन दिया जाएगा। इस टॉर्क कंवर्टर ऑटोमेटिक यूनिट को Hyundai ने तैयार किया है।

Tata Buzzard 2

इस एसयूवी का घरेलू बाज़ार में मुकाबला Mahindra XUV700 से होगा। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है। Tata Buzzard को कुछ महीनों पहले ही जिनेवा मोटर शो में शोकेस किया गया था। इस एसयूवी का इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है।

[स्पाई इमेज सोर्स - RushLane]

Tata Motors की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी