Tata Harrier ऑल-ब्लैक हुई पेश, अगले महीने होगी लॉन्च

31/07/2019 - 13:18 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

अपनी एनुअल जनरल मीटिंग में टाटा मोटर्स ने Tata Harrier ऑल-ब्लैक एडिशन को पेश किया। Tata Harrier ऑल-ब्लैक एडिशन को अगले महीने भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा।

Tata Harrier All Black

Tata Harrier ऑल-ब्लैक दिखने में काफी आक्रामक और आकर्षक लग रही है। इस एसयूवी के डिजाइन पर ऑल-ब्लैक थीम काफी जंच रहा है। Tata Harrier ऑल-ब्लैक थीम में ग्लॉसी ब्लैक पेंट, 17-इंच एलॉय व्हील, ORVM और स्किड प्लेट लगाए गए हैं। केबिन को भी ऑल-ब्लैक थीम दिया गया है। कार की ब्राउन अपहोल्सट्री को ऑल-ब्लैक थीम से रिप्लेस कर दिया गया है। फॉक्स वुड पैनल को भी टेक्सचर्ड मैट-ग्रे पैनल से रिप्लेस किया गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Tata Harrier में 2.0-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 140 PS का अधिकतम पावर और 350Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। फिलहाल, इस एसयूवी में 4-व्हील ड्राइव सिस्टम की सुविधा नहीं है।

इस एसयूवी को अब तक 10,000 ग्राहक मिल चुके हैं। इसी मौके पर कंपनी ने इस एसयूवी के डुअल-टोन कलर ऑप्शन को लॉन्च किया है। Tata Harrier का डुअल-टोल कलर ऑप्शन कैलिस्टो कॉपर और ऑर्कस व्हाइट में उपलब्ध होगा। डुअल-टोन कलर ऑप्शन सिर्फ टॉप-एंड XZ वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस ऑप्शन में कार का रूफ और ORVM कॉन्ट्रास्ट ब्लैक में दिया गया है। डुअल-टोन कलर स्कीम इस एसयूवी की विजुअल अपील को और भी खूबसूरत बना रहा है। Tata Harrier के डुअल-टोन की एक्स-शोरूम कीमत 16.76 लाख रुपये रखी गई है।

Tata Harrier All Black Interior

कंपनी ने सनरूफ को ऑफिशियल एक्सेसरीज में शामिल कर लिया है। सनरूफ लगाने के लिए ग्राहकों को 95,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। MG Hector और जल्द लॉन्च होने वाली Kia Seltos की वजह से आने वाले दिनों में मुकाबला काफी तेज़ होने वाला है। ऐसे में टाटा मोटर्स भी पीछे नहीं रहना चाहती। रेस में बने रहने के लिए कंपनी ने Tata Harrier में सनरूफ को एक्सेसरीज के तौर पर शामिल किया है।

कंपनी ने हाल ही में अपनी मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon के साथ भी कई एक्सेसरीज को लॉन्च किया था। Tata Harrier में सनरूफ लगाने के लिए ग्राहकों को 95,000 रुपये के अलावा इंस्टॉलेशन और लेबर चार्ज अतिरिक्त खर्च करना होगा। इस सनरूफ पर कंपनी दो साल की वारंटी दे रही है।

[सोर्स: Autocar India]

Tata की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी