Tata Motors और Hyundai कारों की खरीद पर 50 हजार से लेकर 2 लाख तक की भारी छूट

18/02/2020 - 10:47 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

1 अप्रैल साल 2020 से हमारे देश में बीएस6 नार्म्स लागू होने जा रहा है और 31 मार्च से बीएस4 वाहनों की बिक्री बंद होने वाली है। ऐसे में अपने बीएस4 स्टॉक को खाली करने के लिए टाटा मोटर्स (Tata Motors) और हुंडई (Hyundai) जैसे बड़े निर्माता अपनी कारों की खरीद पर भारी छूट दे रहे हैं, जिसमें 50 हजार से लेकर 2 लाख से भी ज्यादा की छूट है। हम इस लेख में जानने जा रहे हैं कि आखिर किस मॉडल पर कितनी छूट है।

Tata Harrier Launch Image E99b

टाटा टियागो के डीजल मॉडल की खरीद पर टाटा मोटर्स  50,000 और पेट्रोल मॉडल पर 45,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है, जबकि टाटा टिगोर के डीजल वेरियंट पर 70,000 तक और पेट्रोल वेरियंट पर अधिकतम 60,000 तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इसी तरह टाटा बोल्ट की खरीद पर 80,000 रुपये तक डिस्काउंट जबकि टाटा जेस्ट पर भी काफी छूट मिल रही है। टाटा की यह कार अब सड़कों पर कम ही नजर आती है। BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी इस कार का प्रॉडक्शन भी बंद करने वाली है।

संबंधित खबरः भारत में लॉन्च हुई नई Tata Nexon फेसलिफ्ट, प्राइस 6.95 लाख रूपए

एसयूवी सेगमेंट की बात करें तो टाटा मोटर्स टाटा हेक्सा की खरीद पर 2 लाख रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। हालांकि ध्यान देने वाली बात य़े है कि सभी डिस्काउंट और डील के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप जाकर जानकारी लें। अलग अलग शहरों में बेनिफिट्स अलग अलग हो सकते हैं।

हुंडई के विभिन्न मॉडल पर भी छूट

2020 Hyundai Creta Ix25 Exterior Static 9 0aec

इसी तरह हुंडई इंडिया भी अपने मॉडल्स को BS6 इंजन के साथ अपग्रेड कर रही हैं। इसलिए अपने विभिन्न व्हीकल्स पर भारी छूट की पेशकश कर रही है। ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो है। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै भी अपने पॉप्युलर मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

संबंधित खबरः Hyundai Aura बनाम Tata Tigor- स्पेक, फीचर और प्राइस, कौन है दमदार?

ग्राहक कंपनी की लोकप्रिय कार हुंडई सैंट्रो की खरीद 55,000 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसमें 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 30,000 रुपये का कंज्यूमर बोनस मिल रहा है। इसी तरह ग्रैंड i10 पर 75,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि  ग्रैंड i10 नियोस पर 55,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

2020 Hyundai Ix25 2020 Hyundai Creta Front Side 51

कंपनी Hyundai Accent की खरीद पर 95,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें कंज्यूमर ऑफर के तहत 90,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसी तरह लोकप्रिय एसयूवी  क्रेटा की खरीद पर 1.15 लाख रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 75,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट, 30,000 का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट 10,000 रुपए तक पाया जा सकता है।

tata motors की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी