BS-VI अपग्रेड के साथ जल्द आएगी Tata Hexa, जानें अन्य खासियत

22/07/2019 - 12:07 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

बीते कई दिनों से खबर आ रही थी कि जल्द ही Tata Hexa को जल्द ही बंद किया जा सकता है। लेकिन, इन अफवाहों पर टाटा मोटर्स ने लगाम लगा दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि जल्द ही Tata Hexa को BS-VI अपग्रेड के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस बात की पुष्टि कंपनी के वाइस-प्रेसिडेंट (मार्केटिंग एंड कस्टमर सपोर्ट, टाटा मोटर्स) एसएन बर्मन ने की है।

Tata Hexa

बर्मन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि Tata Hexa को BS-VI इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। ये एक तीन रो वाली कार है जिसे कंपनी की लाइन-अप में Tata Buzzard के नीचे रखा जाएगा। Tata Hexa के स्पेशल वेरिएंट को फ्लीट ऑपरेटर्स के बीच बेचा जाएगा। Tata Hexa की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 13.26 लाख रुपये है।

हाल ही में कंपनी ने रंजनगांव स्थित प्लांट में इस Tata Nexon के 1,00,000 वें यूनिट को तैयार किया। 1 लाख यूनिट के आंकड़े को छूने में इस एसयूवी को सिर्फ 22 महीने लगे। Tata Nexon कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट में से एक है। हर महीने इस एसयूवी के करीब 4,000 यूनिट्स की बिक्री हो रही है। बीते दो साल में Tata Nexon के कई लिमिटेड एडिशन को भी उतारा गया है ताकि ग्राहकों को कुछ नया मिलता रहे। पिछले महीने ही इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में कुछ अपग्रेड किए गए थे।

जल्द लॉन्च होगी Tata Buzzard

Tata Buzzard 1

पिछले हफ्ते Tata Buzzard के टॉप-एंड वेरिएंट की स्पाई तस्वीरें सामने आई थीं। अब एक वीडियो में इस एसयूवी के मिड-स्पेसिफिकेशन वेरिएंट को स्पाई कैमरे में कैद किया गया है। ये वीडियो इस एसयूवी के टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई हैं।

कंपनी ने पहले ही साफ कर दिया था कि Tata Buzzard बस एक शुरुआती नाम है। लॉन्च के वक्त इस एसयूवी को एक नए नाम से उतारा जाएगा। बताया जा रहा है कि इस एसयूवी का नाम 'Cassini' नाम रखा जा सकता है। ये एसयूवी Tata Harrier का 7-सीटर वर्जन है जिसके डिजाइन में मामूली बदलाव किए गए हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन - Tata Buzzard

Tata Buzzard में Harrier के मुकाबला ज्यादा पावरफुल इंजन लगा होगा। Tata Buzzard में 2.0-लीटर Kryotec 170 डीज़ल इंजन लगा होगा। इस मल्टीजेट II इंजन को फिएट ने तैयार किया है। ये इंजन 170 PS का अधिकतम पावर और 350Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। ये एक BS-VI इंजन होगा। ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक का ऑप्शन दिया जाएगा। इस टॉर्क कंवर्टर ऑटोमेटिक यूनिट को Hyundai ने तैयार किया है।

Tata Motors की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी