Tata Nexon इलेक्ट्रिक की प्री-बुकिंग शुरू, अगले महीने होगी लॉन्च

21/12/2019 - 07:00 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

घरेलू निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी Nexon एसयूवी के इलेक्ट्रिक एडिशन Tata Nexon EV से पर्दा हटा दिया है। आज से कार की ऑनलाइन प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इस एसयूवी को भारत में अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। टाटा की ओर से पेश की गई ये एसयूवी Tata Nexon का इलेक्ट्रिक वर्जन है।

Tata Nexon Ev 7a93

टाटा मोटर्स ने कार की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसे ग्राहक 21 हजार रूपए की टोकन राशि देकर बुकिंग करा सकते हैं। भारत में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की प्राइस करीब 14 से 15 लाख हो सकती है, जो कि भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्क एसयूवी भी होगी।

ज़िपट्रॉन पावरट्रेन टेक्नोल़ाजी से लैस

Tata Nexon Ev Exteriors 2 91b1

आपको बता दें कि Tata Nexon EV पहली सब-फोर मीटर प्योर इलेक्ट्रिक SUV है, जिसे कंपनी द्वारा डेवलप की गई ज़िपट्रॉन पावरट्रेन टेक्नोल़ाजी के साथ लैस किया गया है। एक बार चार्ज होने के बाद यह एसयूवी 300 किमी का रेंज देगी। इसके पहले इसे विभिन्न परिस्थितियों में करीब 1 लाख किमी तक टेस्ट किया गया है।

यह भी पढ़ेः Tata Nexon EV से हटा पर्दा, 300 किमी का देगी रेंज, प्री-बुकिंग भी शुरू

हालांकि उपर बताई गई प्राइस केवल अनुमानित है। इसका खुलासा किया जाना अभी बाकी है। इसे तीन अलग-अलग ट्रिम स्तरों में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें एक्सएम, एक्सज़ेड + और एक्सज़ेड + लक्स शामिल हैं।

डिजाइन और डाइमेंशन

Tata Nexon Ev Ebe2

डिज़ाइन में Tata Nexon EV अपने डोनर मॉडल के करीब है। इस कार को ट्राइ-ब्लू रंग की फिनिश के साथ पेश किया गया है और नए व्हील के साथ-साथ कई पीचर इसे और भी आकर्षक और माडर्न बना रहे हैं। केबिन के अंदर, Tata Nexon EV एक नए सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ेः Tata Nexon EV सबसे पहले देश के इन चूनिंदा शहरों में होगी लॉन्च

डाइमेंशन में Tata Nexon EV की लंबाई 3,995 mm, चौड़ाई 1,811 mm और 1,607 mm ऊँचाई है। इसका व्हीलबेस 2,498mm है, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 205 mm है। इस आल इलेक्ट्रिक एसयूवी में एक 30.2 kWh बैटरी पैक (आईपी 67 स्टैंडर्ड) का इस्तेमाल किया गया है, जो कि सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से 129ps और 254nm का टॉर्क जेनरेट करती है।

Tata Nexon की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी