Tata Nexon EV सबसे पहले देश के इन चूनिंदा शहरों में होगी लॉन्च

09/12/2019 - 10:52 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी लोकप्रिय एसयूवी Tata Nexon के इलेक्ट्रिक एडिशन Tata Nexon EV को लॉन्च करने की तैयारी में है और कंपनी ने इसके लिए अपने आउटलेट्स तैयार करने शुरू कर दिए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक Tata Nexon EV मुंबई में होने वाले एक इवेंट में 17 दिसंबर को पेश की जाएगी, जबकि इसकी लॉन्चिंग अगले साल की पहली तिमाही में होगी।

Tata Nexon Review Test Drive Front Angle F695 1

रिपोर्ट के अनुसार टाटा मोटर्स की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी पहले देश के कुछ ही शहरों में बेची जाएगी। बाकी आगे की सेल्स की योजना बिक्री से मिले फीडबैक के आधार पर किया जाएगा। बताया जा रहा है Nexon EV सबसे पहले मुंबई, थाणे, नवी मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, अहमदाबाद, नई दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में बेची जाएगी।

स्टॉफ को दी गई है ट्रेनिंग

2020 Tata Nexon Facelift 1024x587

रिपोर्ट के अनुसार इन शहरों में कंपनी की डीलरशिप पर स्टाफ को नई Tata Nexon को लेकर ट्रेनिंग दी जा चुकी है। साथ ही चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर भी इन्टॉल कर दिए गए हैं। टाटा मोटर्स धीरे-धीरे देश के अन्य शहरों में इलेक्ट्रिक नेक्सॉन की सेल्स और सर्विस बढ़ाएगा।

इसे भी पढ़ेः Tata Nexon इलेक्ट्रिक एडिशन की अधिकारिक घोषणा, 2020 में होगी लॉन्च

रिपोर्ट की मानें तो टाटा मोटर्स नेक्सॉन इलेक्ट्रिक के अपने ग्राहकों को एक चार्जर भी दे सकता है, जिसे खरीदार के घर पर इंस्टॉल किया जा सकेगा। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी स्टैंडर्ड टाटा नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल पर बेस्ड होगी।

<iframe width="750" height="452" src="https://www.youtube.com/embed/oeTcVuqlGzk" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe>

चूंकि नेक्सन इलेक्ट्रिक एडिशन में लॉन्च होगी, इसलिए इसमें अपेक्षित अपडेट भी किए जा सकते हैं, जिसमें नए फ्रंट और रियर बंपर, स्लिम ग्रिल और नई हेडलाइट यूनिट के साथ होंगे। इलेकट्रिक चार्जर को सपोर्ट करने के लिए कार के इंजन में भी काफी बजदलाव देखने को मिलेगें।

पहली बार हुआ जिप्ट्रॉन ईवी टेक्नॉलाजी का इस्तेमाल

2020 Tata Nexon Facelift 4 1024x624

कंपनी ने Tata Nexon EV में टाटा की जिप्ट्रॉन ईवी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें परमानेंट AC मोटर लगाया गया है। इस इलेक्ट्रिक वीइकल में IP67 रेटेड लिक्विड-कूल्ड बैटरी दी गई है, जो वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है। Tata Nexon EV जिप्ट्रॉन टेक्नॉलजी के साथ आने वाली टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार है।

इसे भी पढ़ेः एक बार फिर नज़र आई 2020 Tata Nexon, जानें लुक में क्या है कुछ नया?

Tata Nexon EV को लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज होने पर 300 किमी का माइलेज देगी। इसके पहले नेक्सॉन इलेक्ट्रिक के बैटरी पैक के साथ 10 लाख किलोमीटर तक की टेस्ट ड्राइव की है। कंपनी कार की खरीद पर 8 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी है। बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।

Tata Nexon EV की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी