नए स्टीयरिंग व्हील और क्रूज़ कंट्रोल के साथ स्पॉट हुई Tata Nexon

01/08/2019 - 14:43 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

टाटा मोटर्स जल्द ही एक बार फिर Tata Nexon को अपग्रेड करने जा रही है। हाल ही में Tata Nexon के XZ+ और XZA+ ट्रिम की तस्वीर फेसबुक के ज़रिए इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों ट्रिम को कंपनी ने नए स्टीयरिंग व्हील और क्रूज़ कंट्रोल से अपग्रेड किया है।

ये भी बताया जा रहा है कि टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल की जा रही इन दोनों ट्रिम में कंपनी ने BS-VI इंजन लगाया है। इसके अलावा कार के इंटीरियर में भी मामूली बदलाव किए जा सकते हैं। अब इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में Tata Altroz से प्रेरित नया स्टीरिंग व्हील और क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा XUV300, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा और ह्युंडई वेन्यू से है जिनमें ये फीचर्स पहले से मौजूद हैं।

Tata Nexon Updated Spy

इंजन स्पेसिफिकेशन

Tata Nexon के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये एसयवूी 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। कार में लगा पेट्रोल इंजन 110 PS का अधिकतम पावर और 170Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसका डीज़ल इंजन भी 110 PS का पावर और करीब 260Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।

Tata Nexon Updated Spy 2

Tata Nexon को सितंबर 2017 में लॉन्च किया गया था। तब से लेकर अब तक ये सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी बाज़ार में धमाल मचाए हुए है। हाल ही में कंपनी ने रंजनगांव स्थित प्लांट में इस Tata Nexon के 1,00,000 वें यूनिट को तैयार किया। 1 लाख यूनिट के आंकड़े को छूने में इस एसयूवी को सिर्फ 22 महीने लगे।

Tata Nexon कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट में से एक है। हर महीने इस एसयूवी के करीब 4,000 यूनिट्स की बिक्री हो रही है। बीते दो साल में Tata Nexon के कई लिमिटेड एडिशन को भी उतारा गया है ताकि ग्राहकों को कुछ नया मिलता रहे। पिछले महीने ही इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में कुछ अपग्रेड किए गए थे।

[स्पाई फोटो सोर्स: Facebook]

Tata Nexon की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी