मारूति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी Maruti Concept Futuro-E का वर्ल्ड प्रीमियर कर दिया है। यह कार 2020 दिल्ली मोटर शो की सबसे बड़ी शुरुआत है। Maruti Concept Futuro-e एक प्योर इलेक्ट्रिक SUV-कूप है। यह कार कंपनी की सबसे शार्प मॉडल में भी एक होने जा रही है।
Maruti Concept Futuro-e को भारत में डिजाइन किया गया है। कहने का मतलब है कि इस कॉन्सेप्ट का डिजाइन मारुति सुजुकी की अपनी डिजाइन टीम ने किया है न कि जापान और इटली में स्थित सुजुकी डिजाइन टीम का है। इस तरह यह पूरी तरह से भारत में डिजाइन की गई कार होने जा रही है।
Futuro-E-स्टाइल
मारुति कॉन्सेप्ट Futuro-E की सबसे खास बात बॉडी स्टाइल है, जिसमें आपको कूप और एसयूवी का मिश्रण देखने को मिलेगा। इस तरह का एक्सपेरिमेंट अब तक मारूति सुजुकी ने भारत में किसी अन्य मॉडल में नहीं किया है।
संबंधित खबरः ऑटो एक्सपो 2020: Maruti Suzukil Swift Hybrid और Futuro-E के साथ 17 मॉडल की पुष्टि
Maruti Concept Futuro-E का कूप सिल्हूट और बोल्ड रेसियो ही एकमात्र आकर्षण नहीं हैं, बल्कि यह मॉडल एक प्योर इलेक्ट्रिक वाहन भी है। कार में आपको जेट विमान का आडियो सुनने को मिलेगा।
कब होगी लॉन्च
Futuro-E की स्टाइल को देखा जाए तो इस मारूति मॉडल के आस-पास कोई नहीं ठहरता है। मारुति कॉन्सेप्ट के फ्यूचर-ई शो अभी केवल प्रोडक्शन मॉडल के रूप में पेश किया गया है और इसे साल 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है।
संबंधित खबरः Hyundai MPV अंडर डेवलप, Ertiga से होगा मुकाबला, क्या भारत में होगी लॉन्च?
Futuro-E को भारत में एक आईसीई मॉडल और ईवी के रूप में पेश किया जा सकता है। इसलिए अभी से यह मानना सुरक्षित है कि प्रोडक्शन मॉडल एक प्रीमियम बी-सेगमेंट एसयूवी-कूप होगा जो किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा को कंपटीट करेगी।