2021 में नई Suzuki Vitara का होगा डेब्यू, Hyundai Creta से मुकाबला

09/05/2020 - 15:55 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

सुजुकी मोटर्स (Suzuki Motors) ने नई जेनरेशन की सुजुकी विटारा (2021 Suzuki Vitara) को लॉन्च करने की योजना बनाई है और कंपनी अक्टूबर में इसका अनावरण कर सकती है। माना जा रहा है कि इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), होंडा एचआर-वी (Honda HR-V) और रेनो कैप्टर (Renault Captur) जैसी ग्लोबल कारों से होगा।

2021 Suzuki Vitara Next Gen Rendering 2307

रिपोर्ट के मुताबिक नई जेनरेशन की सुजुकी विटारा (Suzuki Vitara) मौजूदा मॉडल से बड़ी होगी, जिसकी लंबाई 4,175mm, चौड़ाई 1,775mm और ऊंचाई 1,610mm है, जबकि नई जेनरेशन का डाइमेंशन 4,200mm लंबी, 1,780m चौड़ी और 1,620mm ऊंची होने की उम्मीद है। व्हीलबेस आउटगोइंग मॉडल जितना 2,500mm जैसा ही होना चाहिए।

डिजाइन और फीचर

Suzuki Vitara Interior 9c9f

संभवतः कार का प्रोडक्शन आउटगोइंग एसयूवी के अपग्रेड प्लेटफ़ॉर्म पर होना चाहिए। डिजाइन में आल न्यू मॉडल रफ व स्पोर्टियर होगा और इसमें बड़े रेडिएटर ग्रिल और हेडलैम्प्स, नए फेंडर, हाई  बेल्टलाइन और स्टेपली-एंगल्ड बैक ग्लास हैं। कार का बेल्टलाइन और बैक ग्लास स्पोर्टियर रुख देते हैं, जबकि नए हेडलैम्प ग्राफिक्स और एलईडी फॉग लाइट्स फॉक्सवैगन (VW T-Roc) की याद दिलाती हैं।

संबंधित खबरः Maruti Vitara Brezza की फेसलिफ्ट लॉन्च हुई, प्राइस 7.34 लाख रूपए

वर्तमान सुजुकी विटारा का इंटीरियर बहुत साधारण है, जबकि फॉक्सवैगन (VW T-Cross), Peugeot 2008, हुंडई कोना (Hyundai Kona) और रेनो कैप्चर (Renault Captur) जैसी अन्य छोटी एसयूवी में अट्रैक्टिव केबिन है। इसलिए उम्मीद है न्यू जेनरेशन इंटारियर में ज्यादा अट्रैक्टिवव डिजाइन पेश करेगी और ट्रेंड में चल रहे इलेक्ट्रॉनिक्स भी समय की मांग है।

 पावर स्पेसिफिकेशन

Suzuki Vitara Rear Quarters 6a48

हुड के तहत नई सुजुकी विटारा (2021 Suzuki Vitara) में आउटगोइंग मॉडल में हाल ही में पेश किया गया 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस K14D बूस्टरजेट इंजन हो सकता है। 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर पेट्रोल मिल में 5,500rpm पर 129ps और 2,000-3,000rpm पर 235nm का टार्क जेनरेट करता है। माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम 8Ah की बैटरी का इस्तेमाल करती है और 13.6 PS की अतिरिक्त पावर और 10 Nm अतिरिक्त टॉर्क जेनरेट करता है।

संबंधित खबरः  फेसलिफ्ट Maruti Vitara Brezza के सभी वेरिएंट की खासियतें

एक अन्य खबर के मुताबिक मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) द्वारा साल 2021 तक भारत में एक 4 मीटर+ प्रीमियम बी-एसयूवी लॉन्च करने की संभावना है। हालांकि अभी इस बात की पूष्टि नहीं हुई है यह ग्लोबल विटारा (Vitara) होगी, जिसे कंपनी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) या मार्केट-स्पेक मॉडल के रूप में बेच सकती है। कंपनी प्रोडक्शन Maruti Futuro-e नाम से एक अलग 4-मीटर+ मॉडल और SUV-कूप लॉन्च कर सकती है।

[सोर्स: Bestcarweb.jp]

maruti suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी