ये है Toyota Harrier इन्स्पायर्ड Toyota Fortuner फेसलिफ्ट, जानें खासियत

23/04/2020 - 14:53 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortune) एक पॉप्यूलर एसयूवी रही है और अब इसके फेसलिफ्ट वर्जन (2021 Toyota Fortune) का इंतजार भारत में बड़ी बेसब्री से किया जा रहा है। हाल ही में ये कार थाईलैंड में नजर आई है और अब एक ऑटोमेटिव प्रेमी क्लिंटन आंग ने इस कार की एक रेंडर इमेंज तैयार की है, जो नई टोयोटा हैरियर (Toyota Harrier) से प्रेरित है।

New Toyota Fortuner Facelift 2021 Rendering 6e0c

तस्वीर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नई टोयोटा फॉर्च्यूनर के एक्सटीरियर में काफी डिज़ाइन होगी। कार में टोयोटा हैरियर (Toyota Harrier) की तरह नई एलईडी हेडलैम्प्स हैं और ये इस जापानी ब्रांड की नई मोनोकोक मिड आकार की एसयूवी है। कार में हम ज्यादा कॉम्पैक्ट फ्रंट डोर्स, बड़ा लोवर डोर्स, लंबा व स्लिमर फ्रंट फॉग लैंप हाउसिंग और स्किनियर फ्रंट बम्पर भी देख सकते हैं।

फीचर और पावर

2020 Toyota Harrier Front Three Quarters Elevated
2020 Toyota Harrier

हालांकि 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर उस वास्तविक मॉडल के करीब दिखता है जिसकी तस्वीरें हाल ही में लीक हुई थीं। स्पाई शॉट्स ने नए बम्पर और हारिजेंटल एल-आकार के लाइट रिफ्लेक्टर/फॉग लाइट के साथ अपग्रेड फ्रंट फेसिया का भी खुलासा हुआ था। इसके अतरिक्त मिड सायकल अपडेट में इंटीरियर में बहुत ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

संबंधित खबरः न्यू जेनरेशन Toyota Harrier ऑनलाइन हुई लीक, भारत में होगी लॉन्च?

कुछ इंटरनेशनल रिपोर्ट में पता चला है कि टोयोटा (Toyota) कुछ कम बदलाव के साथ Fortuner के 1GD-FTV 2.8-लीटर टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर डीजल इंजन को और भी पावरफुल बनाएगी और ये भारत में पहले ही बीएस6 में अपग्रेड हो गई है। कार भारत में दो अलग-अलग ट्यूनिंग में है, जिसमें पहला 177 PS / 420 Nm (6-स्पीड MT) है और दूसरा 177 PS / 450 Nm (6-स्पीड AT के साथ) है।

कब होगी लॉन्च

Toyota Fortuner Rear Three Quarters D427
Toyota Fortuner

ऑल-न्यू टोयोटा हैरियर (आल न्यू Toyota Harrier) मिड-साइज़ SUV की लॉन्चिंग की बात करें तो इसे जून में जापान में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि फेसलिफ्ट टोयोटा फॉर्च्यूनर (2021 Toyota Fortune) भारत में इस कैलेंडर वर्ष के अंत तक पहुंच सकती है। इसके बाद कंपनी नई जेनरेशन की नई टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) फेसलिफ्ट को भी लॉन्च करेगी।

[इमेज सोर्स: Autoindustriya.com]

Toyota Fortuner की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी