Techo Electra ने भारत में लॉन्च किए तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें इनकी खासियत

18/07/2019 - 11:37 | ,  ,   | Suvasit

Techo Electra नाम की एक कंपनी ने भारतीय बाज़ार में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। पुणे स्थित इस कंपनी ने Neo, Raptor और Emerge नाम से तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारे हैं।Techo Electra Emerge Red

कीमत

Neo: 43,967 रुपये
Raptor: 60,771 रुपये
Emerge: 72,247 रुपये

कंपनी की एंट्री-लेवल स्कूटर Neo है, मिड-लेवल में Raptor को उतारा गया है वहीं, Emerge टॉप-एंड प्रोडक्ट है। Neo और Raptor में मॉडर्न स्टाइलिंग दी गई है। इन दोनों स्कूटर में एप्रन-माउंटेड हेडलाइट और हैंडलबार कवर-माउंटेड फ्रंट ब्लिंकर्स लगाए गए हैं। Neo पांच कलर ऑप्शन - व्हाइट, नियॉन, येलो, रेड और ब्लैक में उपलब्ध होगी।

वहीं, Raptor डुअल-कलर थीम में उपलब्ध होगी। इस स्कूटर में स्टाइलिश ग्राफिक्स लगाए गए हैं। ये स्कूटर पांच कलर ऑप्शन - ब्लू/सिल्वर, रेड, ग्रीन/सिल्वर, व्हाइट/ऑरेंज और ब्लैक/ऑरेंज में उपलब्ध होगा। कंपनी का फ्लैगशिप प्रोडक्शन Emerge है जिसे रेट्रो स्टाइलिंग दिया गया है। ये स्कूटर सिंगल-टोन वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Techo Electra के इन तीनों स्कूटर में फुल-एलईडी हेडलाइट, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, यूएसबी चार्जर लगाया गया है। Emerge में एलसीडी डिजिटल स्पीडोमीटर भी लगा है।Techo Electra Neo White

स्पेसिफिकेशन

इन तीनों स्कूटर में 250-वाट BLDC मोटर लगा है। Neo की रेंज 65 किलोमीटर है वहीं, Emerge एक बार फुल चार्ज करने पर 80 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। Raptor की रेंज सबसे ज्यादा है। ये स्कूटर 85 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।Techo Raptor Blue

मॉडल Neo Raptor Emerge
पावर 250 Watt
मोटर BLDC BLDC BLDC
रेंज 60-65 किलोमीटर/चार्ज 75 - 85 किलोमीटर/चार्ज 70 - 80 किलोमीटर/चार्ज
चार्जिंग टाइम 5-7 घंंटे 5-7 घंटे 4-5 घंटे
बूट स्पेस 12- लीटर 19.5-लीटर 12-लीटर
ब्रेक (फ्रंट) ड्रम डिस्क डिस्क
ब्रेक (रियर) ड्रम ड्रम ड्रम
सस्पेंशन (फ्रंट) टेलिस्कोपिक टेलिस्कोपिक टेलिस्कोपिक
सस्पेंशन (रियर) डुअल मोनो सस्पेंशन डुअल मोनो सस्पेंशन डुअल मोनो सस्पेंशन

Techo Electra की बिक्री महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडू में होगी।

Electric Scooter की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी