फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए Toyota Yaris लेगी टैक्सी अवतार, जानें डिटेल

14/04/2020 - 18:05 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (Toyota Kirloskar Motor) ने इसी महीने अपनी कार टोयोटा इटियोस (Toyota Etios) को बंद किया है और अब कंपनी इस सेगमेंट में बहुत बड़े स्तर पर मौजूद नहीं है। इसी खालीपन को भरने के लिए कंपनी एक नई योजना बना रही है जिसके तहत आने वाले महीनों में टोयोटा यारिस (Toyota Yaris) के लिए एक नया किफायती रास्ता निकाला जाएगा।

Toyota Yaris Taxi J Eco 1705

कहने का अर्थ है कि कंपनी टोयोटा यारिस (Toyota Yaris) को नए सिरे से लॉन्च कर सकती है। दरअसल हाल ही में आई एक रिपोर्ट के हवाले से कंपनी ने कहा है कि आने वाले दिनों में यारिस के नए रूप को देखा जा सकता है और यह निजी खरीददारों के लिए हो सकती है। कंपनी ने पुष्टि की है कि "टैक्सी कॉन्सेप्ट मॉडल" विचाराधीन है।

प्राइस और फीचर्स

Toyota Yaris Front Official Image

बता दे कि वर्तमान में, टोयोटा यारिस की प्राइस 8.76 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती हैं। नए बेस ट्रिम में प्रोजेक्टर हेडलैंप, शार्क फिन एंटीना, (15 इंच) अलॉय व्हील्स, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल मिरर और 60:40 स्प्लिट रियर सीट जैसे फीचर्स शामिल नहीं हो सकते हैं। इन फीचर्स को  केवल मौजूदा बेस ट्रिम (जे) में स्टैंडर्ड के रूप में शामिल किया गया है।

संबंधित खबरः Toyota की नई अपडेटेड Yaris, कई शानदार अपडेट के साथ हुई लॉन्च

पावर के लिए टोयोटा यारिस टैक्सी में 2NR-FE 1.5-लीटर ड्यूल VVT-i पेट्रोल इंजन होना चाहिए, जो नेचुरल एस्पिरेटेड चार सिलेंडर मिल से 6,000rpm पर 107ps और 4,200rpm पर 140nm का टार्क जेनरेट करता है। यह 17.1 किमी / घंटा की फ्यूल इकनोमी देता है और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है। TKM टैक्सी ट्रिम में CVT ऑप्शन को पेश करने नहीं करेगी।

सीएनजी में भी होगी लॉन्च

Toyota Yaris India Launch On April 24

रिपोर्टों में कहा गया है कि भारत में टोयोटा यारिस के लिए एक सीएनजी इंजन ऑप्शन पर भी काम किया जा रहा है। संभव है TKM इस ज्यादा किफायती इंजन ऑप्शन के साथ आगामी ट्रिम को पेश करेगा। आप इंडियन ऑटो ब्लॉग (IndianAutoBlog.com) हमारे साथ बनें रहें हम इस कार को लेकर मिलने वाली हर अपडेट से आपको रूबरू करवाएंगे।

Toyota Yaris की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी