टॉप 10 बाइकः Hero Splendor को पछाड़ कर नम्बर.1 बनी Honda Activa

21/02/2020 - 13:44 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

यूं तो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मंदी की बात कही जा रही है, लेकिन जब आप बिक्री के आकड़ों को उठाकर देखेंगे तो हैरान करने वाले तथ्य सामने आएंगे। अभी तक तो हमारे देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर का ताज हीरो स्पलेंडर के सर पर था, लेकिन मौजूदा आकड़े Honda Activa को बादशाह बना रहे हैं।

Honda Activa 6g Front Three Quarter Right 22a7

होंडा ने पिछले महीने भारत में ऐक्टिवा 6G स्कूटर लॉन्च किया था। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 63,912 रुपये है। यह Honda Activa का छठा जेनरेशन मॉडल है। नया स्कूटर दो वेरियंट (स्टैंडर्ड और डीलक्स) में उपलब्ध है। नए Activa 6G की प्राइस आउटगोइंग मॉडल यानी Activa 5G से करीब 8 हजार रुपए अधिक है।

क्या कहते हैं आकड़े

Honda Activa 6g Front Profile 0b93

सियाम द्वारा जारी किए गए बिक्री के आकड़ों के मुताबिक होंडा ऐक्टिवा (Honda Activa) स्कूटर मौजूदा समय में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाला हो पहिया वाहन बन गया है। यह आकड़ा जनवरी 2020 में टॉप 10 बेस्ट सेलर टू-व्हीलर का है। जनवरी में एक्टिवा की 234,749 यूनिट्स की बिक्री हुआ।

संबंधित खबरः बीएस6 कंप्लेंट के साथ Honda Activa 6G भारत में हुई लॉन्च, प्राइस 63,912 रूपए

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल यह आकड़ा 213,302 यूनिट्स बिकी थीं। इसके बाद हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) दूसरे नंबर पर रहा। जनवरी में हीरो की इस बाइक की 222, 578 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) तीसरे नम्बर रही।

चार से लेकर 10वां स्थान

Honda Cb Shine Sp Side At Auto Expo 2016

68,354 यूनिट्स की बिक्री के साथ बजाज पल्सर चौथे स्थान पर रही, जबकि 66,832 यूनिट्स की सेल के साथ CB Shine 5वां स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह 54,595 यूनिट्स की बिक्री के साथ छठे नंबर पर Suzuki Access रही, जबकि बजाज CT की 42,497 यूनिट्स जनवरी में बिकी और वह सातवें स्थान पर रही।

संबंधित खबरः Honda Motorcycle और Scooter बीएस6 की खरीद पर भारी छूट

टॉप 10 की लिस्ट में रॉयल एनफील्ड की Classic 350 को 9वां स्थान मिला और जनवरी में 40,834 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि हीरों ग्लैमर 40,318 यूनिट्स की बिक्री के साथ 10वें स्थान पर रही। इस तरह देखा जाए तो टॉप 10 की सूची में होंडा भले पहले नम्बर है लेकिन हीरो के तीन-तीन टूव्हीलर टॉप 10 में शामिल रहे।

Hero Splendor की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें