टॉप 10 कारः Maruti Suzuki Dzire बनी. 1, Kia Seltos की टॉप 10 में वापसी

21/02/2020 - 18:10 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

सियाम की ओर से जनवरी साल 2020 में बेची गई कारों की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें मारूति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) नम्बर का ताज बरकरार रखने में कामयाब हुई है, वहीं किआ सेल्टोस (Kia Seltos) की टॉप 10 में वापसी हुई है।

2017 Maruti Dzire Front High Diesel First Drive Re

इस लिस्ट की सबसे खास बात ये है कि टॉप 10 कारों की लिस्ट में 7 कारें घरेलू निर्माता मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) है। जनवरी में डिजायर की 22,406 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल जनवरी 2019 में 19,073 यूनिट्स ही थी।

टॉप 10 में टॉप 5 मारूति

2017 Maruti Dzire Front Road First Drive Review

2019 में डिजायर बिक्री के मामले में तीसरे नम्बर पर थी, जबकि इस साल दूसरा स्थान मारूति बलेनो को प्राप्त हुई है और जनवरी साल 2020 में इसकी करीब 20,485 यूनिट की बिक्री हुई है। मारूति स्विफ्ट को सूची तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है, जिसकी 18,795 यूनिट की बिक्री हुई है।

संबंधित खबरः टॉप 10 बाइकः Hero Splendor को पछाड़ कर नम्बर.1 बनी Honda Activa

चौथे नंबर पर’ मारुति की ऑल्टो रही जो जनवरी 2019 में पहले पायदान पर थी।  जनवरी 2019 में 23,360 यूनिट की बिक्री के मुकाबले जनवरी 2020 में 18,914 यूनिट की बिक्री हुई। 15,232 यूनिट की बिक्री के साथ मारूति वैगन आर रही पांचवे नम्बर पर रही है।

किआ सेल्टॉस की वापसी

Kia Seltos X Line Concept Auto Expo 2020 7 1a1d

इसी तरह किआ सेल्टॉस 15,000 यूनिट की बिक्री के साथ छठे नम्बर रही। इस तरह टॉप 5 कार में सभी कारें मारूति सुजुकी की रहीं। इस तरह देखा जाए तो टॉप 10 कारों की बिक्री में टॉप 5 में सभी कारें मारुति की ही रही। लिस्ट में मारुति की ईको इस लिस्ट में 7वें नंबर पर रही और 12,324 यूनिट्स जनवरी में बिकीं।

संबंधित खबरः 50 हजार पार हुई MG Hector की बुकिंग, 7-सीटर जल्द होगी लॉन्च

इस पूरे लिस्ट की सबसे खास बात ये है कि टॉप 10 की लिस्ट में मारुति की एक और कार विटारा ब्रेजा ने जगह बनाई है और 8वें स्थान के साथ जनवरी में 10,134 यूनिट बिकी। नवें नम्बर ग्रैंड i10 8,774 यूनिट के साथ जबकि हुंडई Elite i20 8,137 यूनिट्स के साथ 10 वें नम्बर रही। इस तरह ओवरआल रेसियो के आधार पर कह सकते हैं कि टॉप 10 में 7 कारें मारूति सुजुकी, दो कारें हुंडई की और 1 कार किआ सेल्टोस रही।

Maruti Suzuki DZire की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें