Toyota Glanza के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन का खुलासा, 6 जून को होगी लॉन्च

24/05/2019 - 09:36 | ,  ,  ,   | Suvasit

Toyota Glanza को 6 जून को लॉन्च किया जाना है। लेकिन, इससे पहले इस कार के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और अन्य जानकारियों का खुलासा हो गया है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक Toyota Glanza में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, नेविगेशन और वॉयस कमांड के साथ), डुअल एयरबैग, 16-इंच प्रिशिज़न कट डुअल-टोन एलॉय व्हील, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स कार के दोनों ग्रेड में दिए जाएंगे। वहीं, कार के V ग्रेड में यूवी-कट ग्लास, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, टेल लैंप पर एलईडी ट्रीटमेंट, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, ऑटो हेडलैंप और रिवर्स कैमरा जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए जाएंगे।

Toyota Glanza Autocar
Toyota Glanza

इंजन स्पेसिफिकेशन

Toyota Glanza दो इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। इसमें एक BS-VI 1.2-लीटर VVT, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है जो 82.94 PS का अधिकतम पावर और 113Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी का ऑप्शन दिया जाएगा। इसके अलावा ये कार BS-VI 1.2-लीटर डुअल जेट डुअल VVT, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जिसे डुअल-बैटरी माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया जाएगा। ये इंजन 89.74 PS का अधिकतम पावर और 113Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा दी जाएगी।

Toyota Glanza 6 जून को होगी लॉन्च, फिर सामने आई स्पाई तस्वीर

Toyota Glanza Teaser
6 जून को लॉन्च होगी टोयोटा ग्लांज़ा

माइलेज

कंपनी के दावों के मुताबिक, Maruti Suzuki Baleno में लगा इसी इंजन का पेट्रोल वेरिएंट मैनुअल ट्रांसमिशन में 21.01 किलोमीटर प्रति लीटर और सीवीटी के साथ 19.56 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। वहीं, कार के पेट्रोल-इलेक्ट्रिक माइल्ड हाइब्रिड इंजन 23.87 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। ये कार कुल 5 वेरिएंट्स में आएगी जिसे G, G CVT, V और V CVT नाम दिया जाएगा।

कीमत

अनुमान है कि Toyota Glanza की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये के आसपास रखी जाएगी। जो Maruti Suzuki Baleno की तुलना में थोड़ी ज्यादा है। कार के साथ 3 साल या 1,00,000 किलोमीटर की वारंटी भी कंपनी की तरफ से दी जाएगी।

[सोर्स: AutocarIndia]

Toyota की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी