Toyota ने Innova Crysta को Leadership Edition में किया लॉन्च, प्राइस 21.21 लाख

19/03/2020 - 11:16 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (Toyota Kirloskar Motor) ने भारत में अपनी लोकप्रिय एमपीवी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) के लीडरशिप एडिशन को लॉन्च किया है, जिसकी शो-रूम प्राइस 21.21 लाख है। ये नई एमपीवी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की बजाय टोयोटा इनोवा टूरिंग स्पोर्ट पर बेस्ड है और इसकी स्टाइलिंग भी इसी से लिया गया है।

Toyota Innova Crysta Leadership Edition Exterior 6

दरअसल टोयोटा इंडिया लीडरशिप एडिशन के साथ भारत में अपने सेगमेंट में इनोवा की लीडरशिप के साथ अपने 15 वर्षों का जश्न मना रही है। इसे रेग्यूलर एमपीवी से अलग करने के लिए कंपनी ने कई शानदार फीचर्स जोड़े हैं, जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग करते हैं और ये केवल लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध होगी।

फीचर्स

Toyota Innova Crysta Leadership Edition Seat Uphol

लीडरशिप एडिशन के प्रमुख फीचर्स में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी फ्रंट फॉग लैंप, रियर फॉग लैंप, ब्लैक टेलगेट गार्निश, कैप्टन सीटें (सेकेंड-रो), डीवीडी प्लेयर और नेविगेशन के लिए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और अलग सीटें शामिल हैं। इसके अलावा कार में बैक टेबल और तीन एयरबैग (ड्राइवर, फ्रंट पैसेंजर और ड्राइवर) भी हैं।

  • लीडरशिप एडिशन (फ्रंट फ़ेंडर और टेलगेट पर)
  • ब्लैक कलर की रूफ के साथ एक्टीरियर ड्यूल टोन
  • फ्रंट ग्रिल आर्नामेंट
  • फ्रंट बंपर स्पॉइलर
  • क्रोम इंसर्ट के साथ रॉकर पैनल मोल्ड
  • रियर बम्पर बिगाड़ने वाला
  • ऑटो-फोल्डिंग मिरर
  • 360-डिग्री कैमरा सिस्टम
  • 17 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील
  • सीटों पर लीडरशिप एडिशन का लोगो

पावर स्पेसिफिकेशन

Toyota Innova Crysta Leadership Edition White 19c8

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लीडरशिप एडिशन केवल 7-सीट के ऑप्शन में उपलब्ध है और यह बीएस6 नार्म्स वाले 2GD-FTV इंजन से लैस किया गया है। यह इंजन 2.4-लीटर के टर्बोचार्ज्ड चार-सिलेंडर डीजल यूनिट के साथ 3,400rpm पर मैक्सिमम 150ps  की पावर और 1,400-2,800rpm पर 343nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के रूप में है।

संबंधित खबरः Toyota इस महीने लॉन्च करेगी Innova Crysta की लीडरशिप एडिशन

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लीडरशिप एडिशन को वाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन एटिट्यूड ब्लैक या वाइल्डफायर रेड के साथ एटिट्यूड ब्लैक के संयोजन में खरीदा जा सकता है, जबकि रेग्यूलर मॉडल को ड्यूल-टोन कलर स्कीम के साथ नहीं पेश किया गया है। हालांकि रेग्यूलर मॉडल के कई फीचर्स लीडरशिप एडिशन में देखे जा सकते हैं।

Toyota Kirloskar Motor की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी