Toyota ने केन्या में लॉन्च की सेकेंड-जेनेरेशन Ertiga

05/07/2019 - 14:35 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

मारुति सुजुकी ने पिछले साल भारत में सेकेंड-जेनेरेशन Eritga को लॉन्च किया था। अब Toyota ने इसी कार को केन्या में लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी के साथ पार्टनरशिप में Toyota ने अर्टिगा को केन्या में लॉन्च किया है।

Maruti Suzuki Ertiga Kenya

केन्या में Toyota Ertiga की बिक्री टोयोटा के शोरूम के ज़रिए होगी। केन्या में इन दिनों एमपीवी गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है। इसी मौके को भुनाने के लिए Toyota ने इस कार को वहां लॉन्च किया है।

Ertiga की लंबाई 4,395mm, चौड़ाई 1,735mm और ऊंचाई 1,690mm है। इस कार में 209 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। थर्ड रो की सीट को फोल्ड कर के बूट स्पेस को 803 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Ertiga के भारतीय मॉडल में K15B 1.5-लीटर पेट्रोल (104.70 PS/138Nm) और D13A 1.3-लीटर डीज़ल इंजन (89.74 PS/200Nm) का ऑप्शन मिलता है। इस इंजन को स्मार्ट-हाइब्रिड डुअल-बैटरी माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया गया है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाता है।

केन्या में लॉन्च हुई इस कार में भी K15B 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इस कार के साथ 3 साल की वारंटी या 1,00,000 किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है। इस कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, 4.2-इंच कलर एमआईडी, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस इंफोटेनमेंट सिस्टम में एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मिरर लिंक की भी सुविधा है। भारत में इस कार की बिक्री NEXA शोरूम के ज़रिए की जाती है।

Maruti Suzuki Ertiga Kenya 2

Toyota जल्द ही Vitara Brezza और Ciaz को भी अपने ब्रांड के तहत बेचेगी। इसके बदले मारुति सुजुकी, Toyota के प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करेगी। इन गाड़ियों की बिक्री यूरोपियन मार्केट में की जाएगी।

भारत में मारुति सुजुकी अर्टिगा की टक्कर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से है। इस कार को भारतीय ग्राहक खासा पसंद करते हैं।

maruti suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी