Triumph Rocket 3 हुई लॉन्च, भारत की अब तक की सबसे पावरफुल बाइक

07/12/2019 - 10:47 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल (Triumph motorcycle) ने भारत में अपने वादे के अनुसार 2020 Triumph Rocket 3 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की शो-रूम प्राइस 18 लाख (पैन इंडिया) है। लॉन्च हुई नई बाइक अपने पिछले मॉडल की की तुलना में 2 लाख रूपए ज्यादा सस्ती है।

Triumph Rocket 3 Press Images Gt And R Right Side

बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने इंटरनेशनल लेवल पर पर्दा हटाया था। 2020 Triumph Rocket 3 को एक नया एल्यूमीनियम फ्रेम मिला है। फ्रंट सस्पेंशन सिस्टम में 47 मिमी अपसाइड-डाउन शोआ फोर्क, रिबाउंड और कम्प्रेशन के लिए एडजस्टेबल शामिल हैं।

फीचर

Triumph Rocket 3 R Studio Right Afe7

रियर को एडदेस्टेबल मोनोशॉक मिल रहा है, जबकि ब्रेकिंग सिस्टम में इसे ड्यूल 320mm मिमी डिस्क के साथ लैस किया गया है, जिसमें 4-पिस्टन ब्रेमबो स्टाइलमा कॉलपर्स और रियर में 4-पिस्टन ब्रेम्बो M4.32 कॉलिपर के साथ 300 mm सिंगल डिस्क है।

इसे भी पढ़ेः Triumph 5 दिसम्बर को पेश करेगी Rocket 3 की दो पावरफुल बाइक

फीचर्स के लिहाज से, 2020 ट्रायम्फ रॉकेट 3 में अपग्रेड, पूरी तरह से रंगीन टीएफटी डिस्प्ले, आल न्यू एलईडी लाइटिंग और एवन कोबरा क्रोम टायर दिए गए हैं। रियर में 240-सेक्शन का टायर मिल रहा है! बाइक के अन्य स्पेसिफिकेशन में सिंगल साइड स्विंगआर्म, टॉर्क असिस्ट हाइड्रोलिक क्लच, एडजस्टेबल एर्गोनॉमिक्स (फुट कंट्रोल) और कीलेस इग्निशन शामिल हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन

पावर की बात करें तो बाइक का नया इंजन 18 किलोग्राम हल्का है और 2,458cc के साथ है। आपको जानकर हौरानी होगी कि इस बाइक में लगाया गया इंजन अब तक किसी भी बाइक में लगा सबसे बड़ा पावरफुल इंजन है, जो कि 167ps की मैक्सिमम पावर और 221nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इसे भी पढ़ेः 2020 Triumph Street Triple RS बीएस-6 में हो रही है अपडेट, जानें कब होगी लॉन्च?

ट्रायम्फ (Triumph) का दावा है कि नया रॉकेट 3 का इंजन अपने कंपटीटर इंजन की तुलना में 71% अधिक इलेक्ट्रिक जेनरेट करता है। साथ ही, नए मॉडल में 11% ज्यादा इलेक्ट्रिक का प्रोडक्शन होता है। MY2020 अपडेट के साथ ट्रायम्फ रॉकेट 3 का कर्ब वेट 40 किलोग्राम घटकर 291 किलोग्राम हो गया है।

यूके में भारत में ज्यादा महंगी

2020 Triumph Street Triple Rs Static With Daytona
2020 Triumph Street Triple Rs Static Shots Left Si

बाइक में कॉर्नरिंग एबीएस, हिल होल्ड कंट्रोल, क्रूज नियंत्रण और टर्न नेविगेशन है। साथ ही साथ चार राइडिंग मोड्स (रोड, रेन, स्पोर्ट और राइडर-कंफर्टेबल) दिए गए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि नई बाइक भारत के घरेलू बाजार, यूके से सस्ती है। यूके में इसकी कीमत GBP 19,500 (INR 18.26 लाख) है।

Triumph Rocket 3 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी