Triumph मई में उतारेगी नई Tiger 900, वेबसाइट पर दिखी

23/04/2020 - 14:06 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

ब्रिटिश एडवेंचर बाइक निर्माता ट्रायम्फ इंडिया (Triumph India) ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर नई ट्रायम्फ टाइगर 900 (Triumph Tiger 900) को ऑनलाइन लिस्ट किया गया है और ये मई में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने हाल ही में अपनी एक और बाइक ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस (2020 Triumph Street Triple RS) को लॉन्च किया है, जिसकी प्राइस 11.13 लाख रूपए है।

2020 Triumph Tiger 900 Rally Pro Action Off Roadin

पिछले रिपोर्ट के मुताबिक नई ट्रायम्फ टाइगर 900 को इसी महीने भारत में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के कारण चल रहे लाकडाउन की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया है। लिहाजा ट्रायम्फ इसे मई में लॉन्च करेगी।

फीचर्स

2020 Triumph Tiger 900 Rally Pro Details Cockpit 0

कंपनी इसके साथ माय ट्राइंफ कनेक्टिविटी सिस्टम जो स्विच और टीएफटी स्क्रीन के माध्यम से फोन कॉल और म्यूजिक ऑपरेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और GoPro कंट्रोल की सुविधा प्रदान करता है और चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में हाई/लो कंट्रास्ट एडिशन के साथ 7-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी शामिल हैं।

संबंधित खबरः Triumph ने भारत में लॉन्च की Street Triple RS, दमदार हैं इसे फीचर्स

कंट्रोल करने के लिए नई टाइगर में रोड, रेन, स्पोर्ट, ऑफ-रोड, ऑफ-रोड प्रो और राइडर के छः 6 राइडिंग मोड्स होंगे और कंपनी ट्रायम्फ टाइगर 900 को टाइगर 900 (बेस), टाइगर 900 जीटी, टाइगर 900 जीटी प्रो, टाइगर 900 रैली और टाइगर रैली प्रो में प्रोड्यूज करती है। भारत में यह केवल 900 जीटी और 900 रैली वेरिएंट उपलब्ध होने की उम्मीद है।

  • इलेक्ट्रॉनिक क्रूज़ कंट्रोल
  • सिप्रेट पिलियन कंट्रोल के लिए हीटेड ग्रिप्स और हीटेड सीट
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
  • बी-डाइरेक्शनल क्विक-शिफ्टर

पावर स्पेसिफिकेशन

2020 Triumph Tiger 900 Rally Pro Action Shot 7544

मोटरसाइकिल को स्पेशल लो-एंड साउंड से लैस किया गया है जो चढ़ाई पर शानदार परफार्मेंस देती है। इसमें 888cc के इन-लाइन 3-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 95ps की पावर और 87nm का टार्क डेवलप करती है। बीएस6 कंप्लेंट वाला ये मिल 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ी है। ट्रायम्फ जुलाई तक अपनी बीएस6 बाइक की प्राइस में कोई बदलाव नहीं करेगी और नई टाइगर की प्राइस 11.99 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए हो सकती है।

Triumph India की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी