बीएस6 TVS Victor की पूष्टि, Zest 110 भी होगी लॉन्च

18/05/2020 - 11:07 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

टीवीएस इंडिया (TVS India) ने अपनी लोकप्रिय बाइक टीवीएस विक्टर (TVS Victor) के बीएस6 एडिशन की लॉन्च की पुष्टि की है। कंपनी अब तक विक्टर के अलावा के अपने कम्यूटर रेंज की सभी बाइक को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि टीवीएस विक्टर (TVS Victor) टीवीएस के अन्य वाहनों की तरह हमेशा भरोसेमंद दोपहिया वाहन रहा है।

Tvs Victor Review Still Front Three Quarter

दरअसल TVS ने हाल ही में एक 12-पेज का एक डॉक्यूमेंट जारी किया है जिसमें उसने अपने पूरे बीएस6 प्रोडक्ट को लाइन-अप लिस्ट किया है जिसमें TVS Apache RTR 160, TVS Apache RTR 180, TVS Apache RTR 160 4V, TVS Apache RTR 200 4V, TVS Apache RR शामिल हैं। इसके अलावा 310, TVS जुपिटर, TVS NTorq 125, TVS Scooty Pep +, TVS XL 100, TVS Sport, TVS Start City + और TVS Radeon आदि शामिल है।

फीचर्स

Tvs Victor Review Still Fuel Tank

टीवीएस ने यह भी लिखा है कि यह जल्द ही विक्टर (TVS Victor) और जेस्ट 110 के अपग्रेड विवरण को बताया जाएगा, क्योंकि कंपनी के प्रोडक्ट रेंज में केवल दो मॉडल हैं जिन्होंने अभी तक अपना बीएस 6 अपडेट प्राप्त नहीं किया है। इस तरह इस बात की पूष्टि होती है कि जल्द ही टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 (TVS Scooty Zest 110 ) और टीवीएस विक्टर (TVS Victor) बीएस6 को लॉन्च किया जाएगा।

संबंधित खबरः TVS ने किया बिट्रेन की Norton Motorcycles का अधिग्रहण

फीचर्स की बात करें तो ये बाइक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हैजर्ड लैंप, पायलट लैंप, स्टाइलिश एग्जॉस्ट, लंबी और बड़ी सीट, ट्यूबलेस टायर्स के साथ एलॉय व्हील जैसे फीचर्स को आगे ले जाने की उम्मीद है। कंपनी बाइक में बीएस6 इंजन के साथ-साथ कुछ नए फीचर्स और कलर ऑप्शन पेश कर सकती है। अभी विक्टर की प्राइस 54,042 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रूपए जिसमें वृद्धि की उम्मीद है।

पावर स्पेसिफिकेशन

Tvs Victor Review Still Engine And Gear Lever

बीएस4 ट्यून में ये बाइक विक्टर (TVS Victor) में 109.7cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 6,000rpm पर 9.6ps की मैक्सिमम पावर और 6,000rpm पर 9.4nm पीक टॉर्क प्रोड्यूज करती है। इस एयर-कूल्ड मिल को 4-स्पीड गियरबॉक्स के लिए रखा गया था। टीवीएस विक्टर (TVS Victor) बीएस6 में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन के साथ पावर और टॉर्क आउटपुट के आंकड़ों में मामूली बदलाव देखने की उम्मीद है।

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी