लॉन्च हुई नई इलेक्ट्रिक बाइक Ultraviolette F77, प्राइस INR 3 लाख

14/11/2019 - 14:44 | ,  ,   | Deepak Pandey

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को भविष्य का वाहन कहा जा रहा है और कई कंपनियां भविष्य के व्हीकल के साथ खुद को अपडेट कर रही हैं। इसी कड़ी में बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड Ultraviolette ने भारत में अपनी बाइक F77 को लॉन्च किया है, जिसकी शो-रूम प्राइस 3 लाख रूपए हैं, जबकि आन रोड प्राइस 3.25 लाख रूपए है।

Ultraviolette F77 Launched In India 2 3147 1

Ultraviolette F77 एक परफार्मेंस ओरिएंटेंड बाइक है, जो शैडो, लाइटनिंग और लेजर के तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि नई बाइक की स्पीड 147 किमी/घंटा है और यह इलेक्ट्रिक बाइक इको, स्पोर्ट और इन्सैन के तीन राइड मोड में है।

अभी केवल बेंगलुरू में उपलब्ध होगी

शुरूआत में यह बाइक बेंगलुरू में उपलब्ध होगी और कंपनी ने लॉन्चिंग के साथ बुकिंग भी शुरू कर दी है। Ultraviolette F77 25 किलोवाट के बीएलडीसी मोटर द्वारा संचालित होता है और 90 एनएम/450 एनएम के पीक टॉर्क (मोटर/व्हील) को पंप करता है। इंजन तीन मॉड्यूलर ली-आयन बैटरी पैक द्वारा संचालित होता है।

इसे भी पढ़ेः Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई सस्ती, जानें नई कीमत और खासियत

कंपनी का कहना है कि बाइक एक बार चार्ज होने पर 130 किमी से लेकर 150 किमी तक चलेगी। स्टैंडर्ड चार्ज्र से बाइक 5 घंटे में जबकि फास्ट चार्जिंग से 1.5 घंटे में चार्ज होगी। ब्रेकिंग हार्डवेयर में एक निश्चित, चार-पिस्टन के साथ 320 मिमी डिस्क, आगे की तरफ रेडियल कॉलिपर और पीछे एक सिंगल पिस्टन फ्लोटिंग कॉलिपर के साथ 230 मिमी का रोटर होता है।

अन्य इक्वीपमेंट

Ultraviolette F77 Stealth Grey B114

एंकरिंग सेटअप एक ड्यूल चैनल ABS से लैस है। बाइक के अन्य सेफ्टी फीचर में साइड-स्टैंड सेंसर, लॉकडाउन मोड, इमरजेंसी कॉटैक्ट अलर्ट फॉल / क्रैश सेंसर शामिल हैं। बाइक का वजन सिर्फ 158 किलोग्राम है। स्विचगियर में एक बैकलाइट फ़ंक्शन है जो इस बाइक के प्रीमियम लुक को बढ़ाता है।

इसे भी पढ़ेः Bajaj Urbanite की स्पाई तस्वीर पहली बार आई नज़र, जानें खासियत

मोटरसाइकिल के अन्य फीचर लिस्ट में ऑल एलईडी लाइट, एनएफसी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक टीएफटी एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल है। यह स्मार्टफोन ऐप जैसे एंड्रॉइड और आईओएस को सपोर्ट करता है। बाइक में ऑनबोर्ड USB चार्जर भी है।

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी