भारत में जल्द लॉन्च होंगी ये सस्ती प्रीमियम बाइक, कीमत 3 लाख रुपये से भी कम

27/04/2019 - 10:15 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Suvasit

भारत में टू-व्हीलर का बाज़ार काफी बड़ा हो गया है। ऐसे में पुरानी कंपनियों के अलावा कई नई कंपनियां भी भारत में अपना भविष्य देख रही हैं। इन दिनों ऐसा देखा जा रहा है कि भारतीय ग्राहकों के बीच प्रीमियम बाइक का क्रेज़ बढ़ रहा है। ऐसे में कंपनियों की कोशिश है कि कम से कम कीमत में प्रीमियम बाइक को भारत में लॉन्च किया जाए। हम ऐसी 7 नई प्रीमियम बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। खास बात ये है कि इन सातों बाइक्स की कीमत 3 लाख रुपये से भी कम होगी।

Hero X-Pulse 200

Hero X Pulse 200

Hero देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी है जिसकी बाज़ार में काफी अच्छी पहचान है। Hero को सस्ती बाइक्स बनाने वाली कंपनी के तौर पर जाना जाता है। लेकिन, अब ये कंपनी इस पहचान से बाहर निकलकर प्रीमियम बाइक सेगमेंट में भी अपने कदम जमाना चाहती है। कंपनी ने कुछ सालों पहले एक कम कीमत वाली एडवेंचर मोटरसाइकिल Hero Impulse को बाज़ार में उतारा था लेकिन, ये लोगों के दिलों में जगह नहीं बना सकी।

कंपनी एक बार फिर प्रीमियम सेगमेंट में अपने नए प्रोडक्ट्स उतारने की तैयारी में है। जल्द ही Hero X-Pulse 200 और Hero X-Pulse 200T को लॉन्च किया जाएगा। इसमें Hero X-Pulse 200 एक ऑफ-रोडिंग बाइक होगी वहीं, Hero X-Pulse 200T को सिटी राइड को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। Hero X-Pulse 200 में 18-इंच का फ्रंट और 18-इंच का रियर टायर व्हील लगा होगा। वहीं, Hero X-Pulse 200T में 17-इंच का एलॉय व्हील लगाया जाएगा।

Hero X-Pulse 200 और Hero X-Pulse 200T में 199.6 सीसी का इंजन लगा होगा जो 18.4PS का पावर और 17.1Nm का टॉर्क देगा। इस बाइक को मई 2019 तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और इसकी कीमत 1 लाख रुपये से भी होगी।

KTM 390 Adventure

Ktm 390 Adventure

ये एक ऐसी बाइक है जिसका इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है। KTM 390 Adventure को EICMA 2019 में भी शोकेस किया जा सकता है। KTM 390 Adventure में 373.27 सीसी, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा होगा जो 43.5 PS का पावर और करीब 37Nm का टॉर्क देगा। इंटरनेट पर लीक हुई इस बाइक की तस्वीरों के मुताबिक इसमें 19-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर व्हील लगा होगा। इस बाइक में ऑफ-रोडिंग की खूबियां भी होंगी। KTM 390 Adventure की अनुमानित कीमत 2.5 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।

Husqvarna Vitpilen 401

Husqverna Vitpilen 401

मशहूर प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी Husqvarna भी भारतीय बाज़ार को लेकर गंभीर है। कंपनी जल्द ही Husqvarna Vitpilen 401 और Husqvarna Svartpilen 401 को भारत में लॉन्च करने जा रही है। खबर है कि इन दोनों बाइक्स को सितंबर 2019 तक लॉन्च किया जा सकता है। ये दोनों ही बाइक भारतीय बाज़ार में उपलब्ध Husqvarna की सबसे सस्ती बाइक होगी। इन दोनों बाइक्स की कीमत 2.8 - 3 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।

UM DSR Adventure 200

इस साल भारतीय बाज़ार में एडवेंचर टुअरर बाइक्स का बोलबाला रहेगा। UM Motorcycle इसी साल भारतीय बाज़ार में UM DSR Adventure 200 को उतारने जा रही है। इस बाइक में 196 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा होगा जो 16PS का पावर और 16Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन, यूएसडी फोर्क्स, एलॉय व्हील इत्यादि से लैस किया जाएगा। ये बाइक Hero X-Pulse 200T से सीधा मुकाबला करेगी। UM DSR Adventure 200 की कीमत 1.39 लाख रुपये के आसापास रखी जा सकती है।

Benelli Imperiale 400

Benelli Imperiale 400

Benelli ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। इस साल Benelli Imperiale 400 भारतीय बाज़ार में दस्तक देगी। इस बाइक को Royal Enfield से मुकाबला करने के लिए उतारा जा रहा है। Benelli Imperiale 400 में 373.5 सीसी SOHC, एयर-कूल्ड इंजन लगा होगा। ये फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 19.7 PS का पावर और करीब 28Nm का टॉर्क देगा। इस बाइक में चौड़े हैंडलबार, राउंड हेडलैंप, ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट और स्प्लिट सीट जैसे फीचर्स होंगे। Benelli Imperiale 400 की कीमत 2.2 लाख रुपये से लेकर 2.4 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।

Jawa Perak

Jawa Perak

Jawa ने भी भारतीय बाज़ार में वापसी कर ली है। कंपनी भारतीय बाज़ार के लिए अपनी भावी योजनाओं पर काम कर रही है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए कंपनी जल्द ही Jawa Perak को भारत में लॉन्च करेगी। इस बाइक में मैट ब्लैक कलर स्कीम, फ्लैट हैंडलबार, बार-एंड मिरर इत्यादि जैसे फीचर्स होंगे। Jawa Perak में 334 सीसी इंजन लगा होगा। ये इंजन 30 hp का पावर और 31Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। Jawa Perak की कीमत 1.89 लाख रुपये रखी जा सकती है और इसे साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा।

Suzuki Gixxer 250

Suzuki की बाइक्स भी भारत में खासा पसंद की जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी जल्दी ही Suzuki Gixxer 250 को लॉन्च करने जा रही है। Suzuki Gixxer 250 में 250 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा होगा। बाइक की अनुमानित कीमत 1.4 लाख रुपये के आसापास बताई जा रही है।

Bike की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें