अपडेटेड Mahindra TUV300 Plus स्पाई कैमरे में कैद, BS-VI इंजन से है लैस

17/07/2019 - 13:21 | ,  ,  ,   | Suvasit

इन दिनों Mahindra अपने कई मॉडल्स को BS-VI इंजन से लैस कर रही है। इनमें से एक नाम Mahindra TUV300 Plus का भी है। अपडेटेड Mahindra TUV300 Plus की टेस्टिंग इन दिनों चल रही है। इस अपडेटेड मॉडल को भी BS-VI इंजन से लैस किया है।

Mahindra Tuv300 Plus Spy

BS-VI इंजन वाली Mahindra TUV300 Plus एक 7-सीटर कार है जिसके फ्रंट फेसिया में बदलाव किए गए हैं। टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल की जा रही एसयूवी में प्रोडक्शन हेडलैंप यूनिट नहीं लगाए गए थे। रेडिएटर ग्रिल को भी रिडिजाइन किया गया है। रियर प्रोफाइल पर नज़र डालें तो यहां रैप अराउंड टेल लाइट और टेल-गेट माउंटेड स्पेयर व्हील लगाया गया है।

नए सरकारी नियमों के मुताबिक अब हर गाड़ी में एबीएस, ड्राइवर साइड एयरबैग, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स को अनिवार्य कर दिया गया है। महिंद्रा भी अपनी सभी गाड़ियों को नए सेफ्टी नियमों के मुताबिक अपग्रेड कर रही है।

Mahindra TUV300 Plus के लेटेस्ट ब्रोशर के मुताबिक इस एसयूवी में डुअल-फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, कोलैप्सिबल स्टीयरिंग कॉलम, साइडेड इंट्रूशन बीम, डिजिटल इंमोबिलाइजर, ऑटो-डोर लॉक, एंटी-थेफ्ट स्टीयरिंग लॉक, हाजर्ड लाइट जैसे फीचर्स से लैस है।

Mahindra Tuv300 Plus Spy 2

इंजन स्पेसिफिकेशन

Mahindra TUV300 Plus में BS-VI 2.2-लीटर mHawk इंजन लगा होगा जो 120 PS का अधिकतम पावर और 280Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

Mahindra TUV300 Plus की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.92 लाख रुपये से लेकर 11.42 लाख रुपये के बीच है। इस एसयूवी के BS-VI मॉडल को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।

[सोर्स - Team-BHP]

Mahindra की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी