भारत में Vespa और Aprilia के डीलरशिप फिर से शुरू

21/05/2020 - 20:47 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

पियागियो इंडिया (Piaggio India) ने भारत में वेस्पा (Vespa) और अप्रैलिया (Aprilia) डीलरशिप को फिर से खोलना शुरू कर दिया है। ये सभी डीलरशिप भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार सख्त सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। इसके अलावा कर्मचारियों और ग्राहकों की सेफ्टी को सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने अपने सभी डीलरशिप पर साफ सफाई का पूरा ध्यान रखेगी।

Vespa Vx Front Yellow At Nepal Auto Show 2015

रिपोर्ट के मुताबिक वेस्पा (Vespa) और अप्रैलिया (Aprilia) डीलरशिप ने कर्नाटक राज्य में भी अपना ऑपरेशन फिर से शुरू किया है और स्थानीय अधिकारियों से आवश्यक अनुमति प्राप्त करने के बाद, बैंगलोर, मैसूर, बेलगाम, मैंगलोर, बीजापुर, दावणगेरे, शिमोगा और उडुपी सहित 8 शहरों में बिक्री के आउटलेट खोले हैं।

सेफ्टी प्रोटोकॉल का ध्यान

Vespa Vxl 70th Anniversary Edition Front Three Qua

कंपनी ने एक रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि हम तरीकों से नेविगेट करने के लिए अपने डीलरों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और डीलरशिप का रिओपन किया जाना इसका प्रमुख हिस्सा है। हम अपने ग्राहकों की चिंता को ध्यान में रखते हुए, हमने पहले लॉकडाउन अवधि में मूल इक्वीपमेंट वारंटी और फ्री सर्विस की अवधि बढ़ाने की घोषणा की थी, और हमारे डीलरशिप सभी वाहन बिक्री और सर्विस की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार हैं।

संबंधित खबरः Vespa और Aprilia के स्कूटर्स पर 15,000 रूपए की भारी छूट

कर्मचारियों और ग्राहकों की सेफ्टी के लिए पियागियो ने सेफ्टी, ग्लब्स पहनना, हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करना, सोशल डिस्टेंस को बनाए रखना आदि का पालन किया जाएगा। कंपनी ने  आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना अनिवार्य किया है। सोशल डिस्टेंस को बढ़ाने के लिए ग्राहकों से वेस्पा डीलरशिप और अप्रिलिया डीलरशिप को कॉल करने, अपॉइंटमेंट बुक करने का अनुरोध किया है।

अन्य अपडेट

Aprilia Srx 160 Auto Expo 2020 Headlight 877b

कंपनी की अन्य खबरों में वीएक्सएल 149 (Vespa VXL 149) बीएस6 और एसएक्सएल 149 (Vespa SXL 149) बीएस6 स्कूटर भारत में 1,22,664 रूपए और 1,26,650 रूपए में लॉन्च किया गया है। कंपनी जल्द ही वेस्पा एलिगेंट 149 बीएस6 के लॉन्च की भी घोषणा कर सकती है। इसके अलावा कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के कारण एसएक्सआर 160 (Vespa SXR 160) मैक्सी-स्कूटर के लॉन्च को स्थगित करके सितम्बर कर दिया है।

Piaggio India की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी