बीएस6 Vespa VXL 149 और Vespa SXL 149 लॉन्च, प्राइस 1.22 लाख

05/05/2020 - 10:50 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

पियागियो इंडिया (Piaggio India) ने भारत में अपने दो स्कूटर्स वेस्पा वीएक्सएल 149 (Vespa VXL 149) और वेस्पा एसएक्सएल 149 (Vespa SXL 149) के बीएस6 वर्जन को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों स्कूटर भारत में वेस्पा वीएक्सएल 150 (Vespa VXL 150) और वेस्पा एसएक्सएल 150 (Vespa SXL 150) को रिप्लेस कर रहे हैं।

Vespa Vxl 149 White 9069

कंपनी ने स्कूटर्स से निकलने वाले हानिकारक प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए 3 कैटेलिटिक कन्वर्टर्स से लैस किया है और हाल ही में भारत में लागू हुए नए उत्सर्जन मानदंडो को ये दोनों स्कूट्रस पूरा करते हैं। वेस्पा वीएक्सएल 149 (Vespa VXL 149) की शो-रूम प्राइस 1,22,664 रूपए है, जबकि वेस्पा एसएक्सएल 149 (Vespa SXL 149) को 1,26,650 रूपए में रिटेल किय़ा जा रहा है।

फीचर्स और डाइमेंशन

Vespa Vxl 149 Red 7d09

डाइमेंशन की बात करें तो वेस्पा वीएक्सएल 149 और वेस्पा एसएक्सएल 149 के डाइमेंशन बीएस4 मॉडल की तरह ही हैं। स्कूटर्स 1,770mm लंबा, 690mm चौड़ा और 1,140 मिमी ऊंचा हैं। हाल ही में कंपनी ने  अपने वेस्पा (Vespa) और अप्रिलिया (Aprilia) मॉडल के सभी स्कूटर्स की खरीद पर भारी छूट दे रही है।

संबंधित खबरः Vespa और Aprilia के स्कूटर्स पर 15,000 रूपए की भारी छूट

कंपनी यह कदम अपने बीएस4 स्टॉक को खत्म करने के लिए उठा रही है और नेशनल लेवल पर 15,000 रुपये की छूट दे रही है। नई वेस्पा वीएक्सएल 149 और वेस्पा एसएक्सएल 149 के कुछ प्रमुख फीचर्स इस प्रकार हैं..

  • मोनोकॉक फुल-स्टील बॉडी कंस्ट्रक्शन
  • एंटी-डाइव के साथ सिंगल साइड आर्म फ्रंट सस्पेंशन
  • डुअल-इफेक्ट हाइड्रोलिक शॉक एब्सॉर्बर के साथ रियर सस्पेंशन
  • 200mm का वेंटिलेटेड फ्रंट डिस्क ब्रेक और 140mm का रियर ड्रम ब्रेक
  • एबीएस

पावर स्पेसिफिकेशन

Vespa Vxl 149 Matte Black 4afe

इन दोनों स्कूटर्स में बीएस6 अपग्रेड के साथ किया गया सबसे बड़ा बदलाव इंजन में देखा जा सकता है। दोनों स्कूटर 149 cc के सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, 3-वॉल्व मिल द्वारा संचालित हैं और 7.70 kW (10.46 PS) की पावर और 10.6 Nm का टार्क जेनरेट करते हैं।

संबंधित खबरः भारत में लॉन्च हुई Vespa और Aprilia बीएस6, जानिए प्राइस और अपडेट

इसके विपरीत आउटगोइंग वेस्पा वीएक्सएल 150 और वेस्पा एसएक्सएल 150 में 150cc का इंजन था, जो 7.4 kW(10.06 PS) की पावर और 10.9nm का टार्क जेनरेट करता था। इंजन के अलावा कंपनी ने वेस्पा वीएक्सएल 149 और वेस्पा एसएक्सएल 149 में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं किया है।

Vxl 149 Sxl 149 Bs6

Vespa India की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी