भारत में बंद हुई Volkswagen Passat सेडान, जानिए अब क्या है नया?

22/10/2019 - 12:56 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

मशहूर कार निर्माता फॉक्सवैगन ने अपनी लोकप्रिय प्रीमियम सेडान Volkswagen Passat को भारत में बंद कर दिया है। यही कारण है कि फेस्टिव सीजन में Volkswagen कारों पर मिल रहे ऑफर में भी इस कार का कोई स्थान नहीं है।

Volkswagen Passat

कंपनी ने Volkswagen Passat के प्रोडक्शन को भी रोक दिया है। ऐसी जानकारी है कि यह कार अब कुछ ही यूनिट में कुछ ही डीलरों के पास बची हुई है, लेकिन एक अन्य खबर की मानें तो यह सेडान साल 2020 में ही बीएस-6 नार्म्स के साथ फिर से पेश हो सकती है। फिलहाल यह अभी तक केवल बीएस4 नार्म्स में ही उपलब्ध थी।

डैशबोर्ड का डिज़ाइन बड़े करीने से बनाया गया है और सेडान को कनेक्टिविटी फीचर्स के रूप में Apple CarPlay और Android Auto के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम प्राप्त हुआ है। इसका टॉप स्पेक ट्रिम 17-इंच के अलॉय व्हील से लैस है।

पावर स्पेसिफिकेशन

Volkswagen Passat के मैकेनिकल डिपार्टमेंट की बात करें तो यह केवल 2.0-लीटर के चार सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ संचालित होता है। इंजन को 6-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और यह 350nm के पीक टॉर्क के साथ 174bhp का पावर प्रोड्यूज करता है।

प्राइस की बात करें तो फॉक्सवैगन Passat बेस ट्रिम की प्राइस 25.99 लाख रुपये है जबकि टॉप स्पेक वेरिएंट के लिए 33.21 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। भारत में इसका कार का सीधा मुकाबला स्कोडा सुपर्ब के साथ था। फिलहाल नए एडिशन को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन साल 2020 में यह बीएस-6 के साथ वापस आ सकती है।

Volkswagen Passat की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी