Volkswagen ने VW Ameo को किया बंद, नहीं होगी रिप्लेस

07/04/2020 - 23:10 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने भारत में अपनी कार फॉक्सवैगन एमियो (VW Ameo) को स्थायी रूप से बंद कर दिया है और इसे रिप्लेस करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। आपको बता दें कि Ameo इस जर्मन ब्रांड की एकमात्र मेड-फॉर-इंडिया कार थी और इसे करीब 720 करोड़ के निवेश के साथ भारत के लिए डेवलप किया था।

Volkswagen Ameo Gt Line Aa10

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि VW Ameo मूलरूप से सेडान सेगमेंट से संबंधित थी, जिसे आमतौर पर सब -4 मीटर सेडान सेगमेंट के रूप में जाना जाता है। वीडब्ल्यू वेंटो की तरह, यह कार भी वीडब्ल्यू पोलो से ली गई एक सेडान थी, लेकिन सस्ती होने के लिए लंबाई केवल 4 मीटर तक सीमित थी।

इस वजह से हुई बंद

Vw Ameo Gt Line 1 6877

कंपनी ने फरवरी 2016 में इस कार का ऑटो एक्सपो में पहली बार अनावरण किया था। इसी साल कंपनी ने मई में कार का प्रोडक्शन शुरू किया और फिर अगले महीने लॉन्च किया। लॉन्च के समय इसकी प्राइस 5.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) थी, जो हैचबैक की तुलना में सस्ती थी।

संबंधित खबरः दो महीने तक Skoda-Volkswagen में रहेगा शटडाउन, जानिए कारण

इधर इस कार की बिक्री में काफी गिरावट देखी गई, जबकि लॉन्च के लगभग तीन साल में करीब 50,000 से ज्यादा यूनिट की बिक्री की। इसकी तुलना में होंडा ने 2019 में अमेज की 67,715 यूनिट और 2018 में 67,584 यूनिट्स की बिक्री की। दूसरी तरफ मारुति सुजुकी, डिजायर को हर साल (2019 में 1,98,904 यूनिट्स और 2018 में 2,64,612 यूनिट्स) बिक्री का अच्छा रिस्पांस मिला।

फीचर और पावर

Vw Ameo Gt Line 3 4f2f

फॉक्सवैगन ने एमियो को डुअल-बीम हेडलैंप, 15-इंच के अलॉय व्हील, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, सिंगल-फोल्डिंग रियर सीट बैकरेस्ट, एम्बियंट लाइट्स, क्रूज़ कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, फ्रंट और रियर पावर विंडो जैसे फीचर्स के साथ पेश किया है और यह टच ऑपरेशन और रिमोट ओपनिंग/क्लोजिंग विंडो से भी लैस है।

संबंधित खबरः VW Tiguan Allspace 33.13 लाख रूपए में लॉन्च, दमदार हैं इसके फीचर्स

पावर की बात करें तो VW Ameo 5-लीटर MT से जुड़े 1.2-लीटर MPI पेट्रोल इंजन से संचालित होती है, जो 75 PS और 110 Nm का प्रोडक्शन करती थी। इसी तरह 1.5-लीटर TDI डीजल इंजन (110 PS / 250 Nm) 5-स्पीड इंजन के साथ थी, जबकि 7-स्पीड डीसीटी पेट्रोल इंजन को 2018 में 1.0-लीटर MPI यूनिट (76 PS / 95 Nm) के साथ रिप्लेस किया गया था।

नई कारें होंगी लॉन्च

Vw Ameo Gt Line 2 D238

फिलहाल फॉक्सवैगन कोई नई सब -4 मीटर सेडान लॉन्च करने की योजना नहीं बना रही है और अगले दो वर्षों में केवल 4,000 मिमी से ज्यादा लंबाई वाले मॉडल पर ध्यान केंद्रित करेगी। कंपनी 2021 में टिगुआन प्रीमियम बी-एसयूवी और 2022 में न्यू जेनरेशन वेंटो को लॉन्च करेगी। इसके अलावा नई Passat और ID.4 इलेक्ट्रिक SUV  भी लॉन्च किया जाएगा।

Volkswagen की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी