Yamaha लाएगी FZ 25 का बीएस6 अवतार, जल्द होगी लॉन्च

13/04/2020 - 21:21 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

दोपहिया निर्माता यामाहा (Yamaha) जल्द ही भारत में अपनी बाइक यामाहा एफजेड25 (Yamaha FZ 25) के बीएस6 एडिशन को लॉन्च करने जा रही है, जिसकी जानकारी हाल ही में सामने आई है। कंपनी ने बाइक के मैकेनिकल अपग्रेड्स के साथ लुक में भी बदलाव किए हैं और 150cc वेरियंट्स की तरह नई Yamaha FZ 25 का प्रीमियम वेरियंट Yamaha FZS 25 भी उपलब्ध होगी।

Yamaha Fz S Fi V3 0 Front Right Quarter 3b12 Ac4c

यामाहा ने Yamaha FZ 25 के लिए बुकिंग शुरू कर दी है और यह ग्राहकों के लिए मेटैलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू के दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। बाइक में नए हेडलैम्प सेटअप और इंजन काउल को बदला गया है, जबकि फ्यूल टैंक डिजाइन और अन्य बॉडी वर्क आउटगोइंग मॉडल से लिया गया है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Bs Vi Yamaha Fzs Leaked Specifications 1 06f9

FZ 25 का नई एलईडी हेडलैम्प, प्रोजेक्टर बीम सेटअप के साथ है, जिसके कारण अब बेहतर लाइट मिलने की उम्मीद है और एलईडी टेललैम्प और टर्न इंडिकेटर के लिए पहले की तरह बल्ब सेटअप का ही इस्तेमाल हुआ है। बाइक को बड़ी विंडस्क्रीन और नकल गार्ड भी मिल रहे हैं और इसे टूरिंग-फ्रेंडली मोटरसाइकल के रूप में पेश किया जाएगा।

संबंधित खबरः Yamaha FZ 25 और Fazer 25 की 13,350 यूनिट के रिकॉल से मचा हड़कंप

Yamaha FZ 25 249cc के एयरकूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है, जो 8,000rpm पर 20.8PS की पावर और 6,000rpm पर 20.1Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस तरह आउटगोइंग मॉडल से नई बाइक को केवल 0.1PS कम पावर और 0.1Nm कम टॉर्क मिलेगा, जबकि वजन को 1 किलो बढ़ा दिया गया है।

प्राइस

Yamaha Fz S Fi V3 0 Fuel Tank Badging D7ee

बाइक ड्यूल डिस्क ब्रेक और ड्यूल चैनल एबीएस से लैस होगी। फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेंगे। प्राइस की बात करें तो बीएस6 मॉडल की प्राइस अपडेट होने के बाद थोड़ा ज्यादा रहने की उम्मीद है। वर्तमान में अभी यह 1.4 लाख रुपए जबकि बीएस6 मॉडल की प्राइस 1.45 लाख रुपए होने की उम्मीद है।

Yamaha FZ 25 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी