Auto Expo2020: 150 cc Aprilia होगी लॉन्च, Piaggio बना रही है योजना

17/09/2019 - 12:00 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

मशहूर बाइक निर्माता Piaggio के प्रोडक्ट पोर्टफोलियों में एक और नया प्रोडक्ट जुड़ने जा रहा है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी साल 2020 में दिल्ली में आयोजित होने जा रहे ऑटो एक्सपो में अपनी 150 cc Aprilia को लॉन्च करेगी।

Aprilia Rs 150 Front Right Quarter At 2018 Auto Ex

फिलहाल अभी Aprilia150 cc की टेस्टिंग अपने अंतिम चरण में है। साल 2018 में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में Piaggio ने अपनी बाइक Aprilia RS 150 और  Aprilia Tuono 150  को शो-केस किया था। इसके अलावा गोवा में डीलरों के साथ हुई बैठक में अप्रिलिया जीपीआर 150 का प्रदर्शन किया गया था।

स्पेसिफिकेशन

Aprilia Rs 150 Headlight At 2018 Auto Expo

रिपोर्ट के मुताबिक Piaggio भारतीय बाजार में आरएस या ट्यूनो ब्रांडेड मॉडल के बजाय जीपीआर 150 को पेश कर सकती है। इस ब्रांड की सभी तीनों 150 मोटरसाइकिलों में प्रीमियम स्पेक्स हैं और आरएस 150 और टूनो 150 के स्पेक शीट पर एक ऑप्शनल क्विक शिफ्टर भी शामिल है।

यह भी पढ़ेः Aprilia Storm 125 की कीमत का ऐलान, जून में शुरू होगी डिलिवरी

Piaggio भारत में आने वाली 150 सीसी बाइक का निर्माण करेगी। इस प्रकार हम यहां विभिन्न हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन को देख सकते हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं इंडियन-स्पेक यामाहा YZF-R15 की प्राइस को कम करने के लिए इनवर्टेड फ्रंट फॉर्क्स को हटा दिया है।

पावर और सेफ्टी

Aprilia Shiver 900 And Aprilia Dorsoduro 900

हालांकि अभी कोई भविष्यवाणियां थोड़ी करना जल्दबाजी होगी कि  Piaggio इंडियन स्पेक स्पेशल 150 सीसी मोटरसाइकिल के लिए एक समान रणनीति अपना सकती है। बाइक डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS को बरकरार रखने की पूरी उम्मीद है। यह यामाहा YZF-R15 V3.0 से महंगी होगी।

यह भी पढ़ेः ये हैं टॉप इंडियन डेली कम्युटर टू-व्हीलर्स, जानें इनकी खासियत

Aprilia RS 150 बाइक 150 सीसी के सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस होगी, जो 10,000rpm पर 18ps की पावर और 7,500rpm पर 14nm का मैक्सिमम टॉर्क जेजनरेट करेगी। इसके इंजन Aprilia जीपीआर 150 के बराबर होंगे।

एक स्कूटर भी होगी लॉन्च

Aprilia Sr 150 Race Feb 9th

पिछले साल सितंबर में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि Piaggio भारतीय बाजार के लिए दो अप्रिलिया स्कूटरों पर काम कर रही है। पहला प्रोडक्ट स्टॉर्म 125 था जिसे पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। दूसरा स्कूटर कोई नया मॉडल हो सकता है।

Piaggio की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी