Mahindra XUV300 का एएमटी वर्जन कैमरे में कैद, जल्द होगी बाज़ार में उपलब्ध

03/06/2019 - 09:48 | ,  ,  ,   | Suvasit

Mahindra XUV300  बाज़ार में अच्छा कारोबार कर रही है। सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट में ये एसयूवी अपने मुकाबले की गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे रही है।फिलहाल, ये एसयूवी सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। हालांकि, अभी तक इस एसयूवी के एएमटी वर्जन के लॉन्च की कोई आधिकारिक खबर सामने नहीं आई है, लेकिन इसी बीच Mahindra XUV300  के एएमटी वर्जन का एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

AutoTrend नाम के एक यूट्यूब चैनल ने Mahindra XUV300 एएमटी वर्जन के इंटीरियर का वीडियो अपलोड किया है। खबरों के मुताबिक कि Mahindra XUV300  के पेट्रोल और डीज़ल वर्जन दोनों को ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। इस एसयूवी के साथ 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन का ऑप्शन दिया जाता है। अपलोड किए गए वीडियो में इस एसयूवी का डीज़ल वर्जन नज़र आ रहा है जिसमें लगा इंजन 115 बीएचपी का अधिकतम पावर और 300Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसका पेट्रोल इंजन 110 बीएचपी का अधिकतम पावर और 200Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। फिलहाल, इन दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। एसयूवी के एएमटी वर्जन में 6- स्पीड ऑटोमेटिक यूनिट लगाया जा सकता है।Mahindra Xuv300

फीचर्स

कंपनी ने इस एसयूवी को कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस किया है। ये अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा फीचर से लैस एसयूवी है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, 17-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, एलईडी टेल-लाइट, डुअल-टोन रूफ रेल, डुअल-ज़ोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी टेल लाइट, डुअल टोन रूफ टोन, लेदर अपहोलस्ट्री, इलेक्ट्रिक सनरूफ, जीपीएस नेविगेशन, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।

सेफ्टी के लिए इस एएसयूवी में 7-एयरबैग, 4 डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, ईएसपी-रोल ओवर मिटिगेशन इत्यादि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।Mahindra Xuv300 Rear

कीमत

Mahindra XUV300 के मैनुअल ट्रांसमिशन की एक्स-शोरूम कीमत 7.90 लाख रुपये से लेकर 11.99 लाख रुपये है। इसके एएमटी वर्जन की कीमत थोड़ी ज्यादा होगी।

[सोर्स- AutoTrendTV]

Mahindra की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी