Tata Motors ने फिर शुरू की Electric Nexon की डिलेवरी, जानिए डिटेल

29/05/2020 - 10:47 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के कारण देश में इस वक्त लाकडाउन  चल रहा है, लेकिन इसमें मिली छूट को देखते हुए देश की कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपना व्यवसाय फिर से शुरू कर दिया है और टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) की डिलेवरी फिर से शुरू कर दी है। इसके पहले कंपनी ने इस कार को साल की शुरूआत में लॉन्च किया था।

Tata Nexon Ev Delivered 2 1584694505

रिपोर्ट के मुताबिक टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) की डिलीवरी देश की चुनिंदा शहरों में ही की जा रही है, जिसमें चेन्नई, बैंगलोर और अहमदाबाद जैसे शहर शामिल है। डिलेवरी के लिए डीलरशिप लोकल प्रशासन की इजाजत ले रही है। बाद में जैसे जैसे लाकडाउन में छूट मिलेगी, कंपनी अन्य शहरों में डिलेवरी का दायरा बढ़ाती जाएगी।

जनवरी में हुई थी लॉन्च

Tata Nexon Ev222

इसके पहले टाटा मोटर्स ने मार्च में टाटा नेक्सन ईवी की 198 यूनिट बेचीं थी और अब तक ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी बनी हुई है। भारत में इस कार मुकाबला मूलरूप से एमजी जेडएस ईवी व हुंडई कोना जैसे इलेक्ट्रिक एसयूवी से है, लेकिन मार्च में नेक्सन की सेल्स इन दोनों एसयूवी से बेहतर रही है।

संबंधित खबरः Tata Nexon EV भारत में लॉन्च, प्राइस 13.99 लाख रूपए से शुरू

बता दें कि टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारत में अपनी बहुत प्रतिक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) को जनवरी में लॉन्च किया था, जिसकी प्राइस 13.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) है, जबकि टॉप वैरिएंट की प्राइस 15.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। लॉन्च के साथ ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग शुरू हो गई थी। नेक्सन ईवी मूलरूप से स्टैंडर्ड मॉडल के फेसलिफ्ट वर्जन पर बेस्ड है और फ्रंट में प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, फॉग लैंप, एलईडी डीआरएल दिए गए है।

तीन वेरिएंट में हैं उपलब्ध

Tata Nexon Ev Xz Plus Lux Image Front Three Quarte

टाटा मोटर्स (Tata Motors)  ने टाटा नेक्सन ईवी को एक्सएम , एक्सजेड+ तथा एक्सजेड+ लक्स के तीन वेरिएंट में पेश किया है। कार के साथ कंपनी बैटरी व मोटर में 8 साल की वारंटी उपलब्ध करा रही है। कंपनी 3 साल/1.25 लाख किलोमीटर की वांरटी भी दे रही है। भारत के 22 शहरों में 60 वर्कशॉप बनाये गये है। टाटा नेक्सन Tata Nexon EV कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक मॉडल है जो जिपट्रॉन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है।

संबंधित खबरः  Tata Nexon EV- वेरिएंट, स्पेसिफिकेशन शीट और प्राइस लिस्ट

टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) में 32 किलोवाट ऑवर की लिथियम-आयन बैटरी लगाई गई है जिस वजह से 300 किलोमीटर की अधिकतम रेंज प्रदान करती है। पावर को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे डीसी फास्ट चार्जर से एक घंटे में 80 प्रतिशत तक तथा सामान्य चार्जर से 8 - 9 घंटे में पूर्ण चार्ज किया जा सकता है। नेक्सन कुल 3 रंग विकल्प में उपलब्ध कराया है, जिसमें टील ब्लू, ग्लेशियर वाइट व मूनलिट सिल्वर शामिल है।

Tata Nexon EV की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी