Hyundai Venue - फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

07/06/2019 - 10:35 | ,  ,  ,  ,  ,   | Suvasit

Hyundai Venue को हाल ही में लॉन्च किया गया। सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में ये कंपनी का पहला प्रोडक्ट है। इस सेगमेंट में Hyundai Venue की टक्कर Maruti Suzuki Vitara Brezza, Ford EcoSport और Mahindra XUV300 से है। कंपनी ने इस कार को देश की पहली 'कनेक्टेड कार' के तौर पर पेश किया है। हमें मौका मिला Hyundai Venue के SX Plus Turbo DCT ड्राइव करने का। आइए, जानते हैं इस एसयूवी में क्या खास है।Hyundai Venue Red 2

डिजाइन

Hyundai Venue का डिजाइन कंपनी की बाकी गाड़ियों से काफी मेल खाता है। कार के फ्रंट एंड को काफी आक्रामक लुक दिया गया है। यहां कंपनी का सिग्नेचर कासकेडिंग ग्रिल और कॉम्पोजिट एलईडी लाइटिंग फिक्सचर्स लगाए गए हैं। यहां स्लीक इंडिकेटर के साथ रेक्टैंग्युलर हेडलैंप और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट लगाई गई है। कार का साइड प्रोफाइल Hyundai Creta से काफी मिलता-जुलता है। यहां लगे 16-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील कार के लुक को ज्यादा प्रीमियम बना रहे हैं।Hyundai Venue Red 4

ह्युंडई वेन्यू का रियर एंड Grand i10 से मिलता जुलता है। यहां स्कवायर शेप्ड एलईडी टेल लैंप के साथ रूफ स्पवॉयलर लगाया गया है। साथ ही यहां टेल लैंप के आसपास बोल्ड कैरेक्टर लाइन दिया गया है। ये सारे एलिमेंट्स कार को डायनेमिक लुक दे रहे हैं। कार में लगा बंपर भी डुअल-टोन है और आकर्षक लगता है। कई मामलों में ये कार मिनी क्रेटा लगती है।

प्रीमियम और कॉम्पैक्ट

Hyundai Venue की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1,770mm और ऊंचाई 1,590mm है। कार का व्हीलबेस 2,500mm है जो कि Elite i20 से 10mm कम है। रियर सीट पर दो लोग आराम से बैठ सकते हैं। लेकिन, तीन लोगों को बैठने में परेशानी होगी। रियर सीट कंफर्ट के मामले में ये कार आपको निराश कर सकती है।

पढ़ें : Hyundai Venue की बंपर बुकिंग जारी, अब तक करीब 80 हज़ार लोगों ने की पूछताछ

कार की फिट और फिनिश लाजवाब है। केबिन काफी प्रीमियम लगता है। फ्रंट सीट आरामदायक है। कार में लगा स्टीयरिंग व्हील आपको स्पोर्टी फील देगा। हर डोर में 1-लीटर का बोतल रखने के लिए कपहोल्डर दिए गए है। इसके अलावा कूल्ड-ग्लव बॉक्स भी दिया गया है। कार का बूट स्पेस 350 लीटर का है। रियर सीट को भी 60:40 स्प्लिट फोल्ड किया जा सकता है। डैशबोर्ड काफी साफ-सुथरा है। फीचर्स और कंट्रोल सही जगह दिए गए हैं। यहां दिया गया फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम अच्छा लगता है।Hyundai Venue Dashboard

फीचर्स

Hyundai Venue को कंपनी ने 'कनेक्टेड कार' के तौर पर पेश किया है। इसमें 33 कनेक्टेड ऐप दिए गए हैं। इनमें से 10 एप्लिकेशन को खास भारत के लिए तैयार किया गया है। इस कार में दिए गए कई सारे फीचर्स को आप अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं। ऐप के ज़रिए इस कार के इंजन को बंद और इसके लोकेशन को ट्रैक भी किया जा सकता है।

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के अलावा इस एसयूवी में कई अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं। Hyundai Venue में एयर-प्यूरीफायर, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, हिल स्टार्ट असिस्ट और व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Hyundai Venue तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें एक 1.2-लीटर Kappa पेट्रोल, 1.0-लीटर T-GDI पेट्रोल और एक 1.4-लीटर CRDi डीज़ल इंजन शामिल है। 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर डीज़ल इंजन के साथ क्रमश: 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। वहीं, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। ये अपने सेगमेंट की इकलौती कार है जिसे डुअल-क्लच ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस किया गया है।Hyundai Venue Rear

कार में लगा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 120 PS का अधिकतम पावर और 172Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन का मिड-रेंज शानदार है। 1,500 rpm के बाद भी कोई टर्बो लैग महूसस नहीं होता। इस वेरिएंट की सबसे खास बात इसमें लगा 7-स्पीड डुअल क्लच सिस्टम है जो काफी स्मूद है। गियर चेंज होने के दौरान आपको पता नहीं चलेगा। ये ऑटोमेटिक सिस्टम इस एसयूवी की ड्राइविंग को खास बना देता है।

इंजन और ट्रांसमिशन अधिकतम पावर अधिकतम टॉर्क फ्यूल इकोनोमी (ARAI)
1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 120 PS 172 Nm 18.27 (मैनुअल)/18.17 (ऑटोमेटिक)
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 83 PS 115 Nm 17.52 किमी/ली
1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन 90 PS 220 Nm 23.70 किमी/ली

राइड और हैंडलिंग

Hyundai Venue की राइड क्वलिटी काफी अच्छी और स्पोर्टी है। सस्पेंशन थोड़ा स्टिफ है लेकिन ये ज्यादा परेशान नहीं करता। स्टीयरिंग हल्का है और सिटी में ड्राइव करने के लिए काफी हैंडी है। हाई-वे पर भी स्टीयरिंग का फीडबैक अच्छा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो Hyundai Venue का राइड कंफर्ट और हैंडलिंग काफी अच्छा है।Hyundai Venue Red 3

Hyundai Venue का रोज प्रेजेंस काफी अच्छा है। इसकी हाई-क्वालिटी केबिन आपको प्रभावित करेगी। कुल मिलाकर देखा जाए तो Hyundai ने एक अच्छा प्रोडक्ट तैयार किया है जो सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपने मुकाबले की दूसरी कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है।

Hyundai Venue की कीमत

इंजन स्पेसिफिकेशन E S SX SX (O) SX+
1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल 6.50 लाख रुपये 7.20 लाख रुपये
1.0-लीटर पेट्रोल मैनुअल 8.21 लाख रुपये 9.54 लाख रुपये 10.60 लाख रुपये
1.0-लीटर पेट्रोल ऑटोमेटिक 9.35 लाख रुपये 11.10 लाख रुपये
1.4-लीटर डीज़ल मैनुअल 7.75 लाख रुपये 8.45 लाख रुपये 9.78 लाख रुपये 10.84 लाख रुपये

वीडियो

Hyundai Venue की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी