इंडिया बाउंड Hyundai Palisade में होने चाहिए ये टॉप 10 फीचर्स

19/05/2020 - 13:09 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

भारत में भविष्य में हुंडई पॉलिसडे (Hyundai Palisade) की लॉन्चिंग स्पष्ट हो चुकी है, क्योंकि हुंडई (Hyundai) को पता है कि भारत में पॉलिसडे को खरीदने के लिए बहुत सारे ग्राहक हैं। इसके अलावा कंपनी अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कुछ तकनीकी बदलाव करते हुए इसे लेफ्ट हैंड की बजाय राइट हैंड वाली एसयूवी भी बना सकती है।

Hyundai Palisade Calligraphy Vip Featured Image C8

हम पहले भी बता चुके हैं कि हुंडई पॉलिसडे (Hyundai Palisade) कंपनी की  प्रमुख Hyundai SUV है और कई अपग्रेड फीचर्स के साथ है। कंपनी इस एसयूवी को भारत में भी पेश कर सकती है। इसलिए हमारा मानना है कि हुंडई (Hyundai) को हुंडई पॉलिसडे (Hyundai Palisade) को इन 10 प्रमुख फीचर्स के साथ पेश करना चाहिएः

20 इंच का अलॉय व्हील

Hyundai Palisade Calligraphy Side Profile D765

हुंडई अपनी इस एसयूवी को 18 और 20 इंच के अलॉय व्हील के साथ पेश करती है, लेकिन भारतीय सड़क की कंडीशन को देखते हुए 18 इंच पर्याप्त नहीं हो सकती है। इसलिए भारत में बिकने वाली लगभग हर दूसरी Hyundai के कार के विपरीत Palisade एक स्टाइल स्टेटमेंट होना चाहिए। इसलिए इसे बड़ी बनाने के लिए 20 इंच का अलॉय व्हील मिलना चाहिए।

लेआउट (2 + 3 + 3)

Hyundai Palisade Cabin Airbags 5fd1

इंटरनेशनल लेवल पर ग्राहकों के पास हुंडई पॉलिसडे (Hyundai Palisade) की सात सीटर और आठ सीटर चुनने का ऑप्शन है, लेकिन हमारे बाजार में इसे 8 (2 + 3 + 3) सीटर होना चाहिए। कंपनी इसे ज्यादा आरामदायक और लक्जरी बनाने पर ध्यान देगी। दूसरी ओर  20-50 लाख (एक्स-शोरूम) की प्राइस में कोई हाई लेवल की आठ सीटर एसयूवी उपलब्ध नहीं है। इसलिए ये ऑप्शन होना चाहिए।

वीआईपी पैकेज

Hyundai Palisade Vip Rear Seats Interior 7325

हुंडई पॉलिसडे (Hyundai Palisade)  के 7-सीटर एडिशन के वीआईपी पैकेज में रियर-सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, विंग-प्रकार के हेडरेस्ट के साथ कैप्टन की सीटें और बिल्ट-इन स्पीकर्स की सुविधा है। इसके अलावा ये रियर-सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, रियर सेंटर कंसोल के साथ आर्मरेस्ट, टेम्परेचर-कंट्रोल कप होल्डर्स, एयर प्यूरीफायर और कंट्रोलिंग के लिए एक टचस्क्रीन के साथ है। रियर में भी एंटरटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर और कप होल्डर्स हैं।

12.3 इंच का वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

Hyundai Palisade 12 3 Inch Instrument Cluster 6dd0

हुंडई पॉलिसडे (Hyundai Palisade) 12.3 इंच के कलर्ड एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ सेलेक्टेबल व्यू मोड के साथ उपलब्ध है। लोवर इंड कांफिग्रेशन में 3.5 इंच मोनोक्रोम एलसीडी डिस्प्ले या 7 इंच का कलर्ड एलसीडी डिस्प्ले और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।

360 डिग्री का व्यू मॉनिटर

Hyundai Palisade 360 Degree Camera 6a22 1

व्यू मॉनिटर इस विशाल SUV को तंग पार्किंग स्पेस में पार्क करने और संकरे/ भीड़-भाड़ वाली सड़कों से गुजरने में हेल्प करेगी। इस कार के लिए यह एक आवश्यक फीचर्स होना चाहिए।

ड्यूल सनरूफ

Hyundai Palisade Dual Sunroof 75c1

हुंडई पॉलिसडे (Hyundai Palisade)  इंटरनेशनल लेवल पर एक बड़ी ड्यूल सनरूफ के साथ उपलब्ध है। इसलिए भारत में भी इस पीचर्स के साथ होना चाहिए।

12-स्पीकर हरमन कार्ड ऑडियो सिस्टम

Hyundai Palisade Vip Rear Wireless Charger 352b

इस एसयूवी के साथ कंपनी 630 वॉट, 12-स्पीकर हरमन कर्डन ऑडियो सिस्टम पेश करती है और ड्राइवर व पैसेजंर के आराम से कोई समझौता नहीं करती है। लंबी हाइवे और एडवेंचर राइडिंग के लिए ये फीचर्स बेहतर है।

वन-टच वॉक-इन बटन

Hyundai Palisade Walk In Button Cb7d

वन-टच वॉक-इन बटन तीसरे रो के एंट्री को आसान बनाता है और दूसरे रो के सीट स्थिति को तुरंत रीड करता है। इसलिए भारत में लॉन्च होने वाली कार के साथ भी ये फीचर्स होना चाहिए।

एडजेस्टेबल एंबिएंट लाइटिंग

Hyundai Palisade Calligraphy Interior Dashboard Dr

हुंडई पॉलिसडे (Hyundai Palisade के एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम के लिए 64 कलर ऑप्शन के साथ है। इसलिए भारत में लॉन्च होने वाली कार के साथ भी ये फीचर्स होना चाहिए।

कलर हेड-अप डिस्प्ले

Hyundai Palisade Head Up Display 7d42

हुंडई पॉलिसडे (Hyundai Palisade) में विजुअल प्रॉब्लम को कम करने और ड्राइविंग करते समय आंखों को सड़क पर केन्द्रित रखने के लिए कलर हेड-अप डिस्प्ले के साथ हो सकता है।

सेफ एक्जिट असिस्ट

Hyundai Palisade Safety Exit Assist Bf4e 1

सेफ एक्जिट असिस्ट रियर से आने वाले वाहनों का पता लगाने के लिए रडार का इस्तेमाल करती है। ये फीचर पैसेंजर को अलर्ट करी है और अगर कोई व्हीकल पीछे से आ रहा है तो डोर्स खोलने का प्रयास करता है। यह इक्वीपमेंट क्लस्टर पर अलर्ट जारी करता है। सेफ एक्जिट असिस्ट कार को ज्यादा सेफ्टी बनाए रखती है और बच्चों के लिए सेफ है।

स्पेसिफिकेशन

Hyundai Palisade Calligraphy Rear Quarters 439b

हुंडई तीन इंजन वेरिएंट में पलिसडे बनाती है। कंपनी कार को FWD और AWD ड्राइवट्रेन लेआउट में पेश करती है। हालांकि, FWD वेरिएंट संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और दक्षिण कोरिया जैसे बाजारों के लिए है। हमारे जैसे बाजार में, जहां इस मॉडल को एक प्रतिष्ठा, ब्रांड-शेपिंग मॉडल के रूप में देखा जाएगा और इसे वास्तव में महंगा उत्पाद माना जाएगा, ग्राहक की अपेक्षा HTRAC AWD सिस्टम को शामिल करना रहेगा।

संबंधित खबरः भारत में Hyundai लॉन्च करेगी Palisade नाम की दमदार एसयूवी

प्राइस की बात करें तो दक्षिण कोरिया में, Hyundai Palisade की प्राइस KRW 3,64,00,000 यानि करीब 22.36 लाख रूपए से शुरू होती हैं। ऐसे में अगर ये कार भारत में लॉन्च होती हौ तो इस मॉडल की प्राइस कम से कम 40 लाख (एक्स-शोरूम) होनी चाहिए। हमें अभी इस कार को लेकर कंपनी की ओर से दी जाने अगले डेवलपमेंट का इंतजार करना चाहिए। नीचे आप Hyundai Palisade के स्पेसिफिकेशन देख सकते हैंः

Hyundai Palisade Specifications

Hyundai Palisade की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें