भारत में Hyundai लॉन्च करेगी Palisade नाम की दमदार एसयूवी

15/05/2020 - 11:16 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

एक नई रिपोर्ट के मुताबिक भारत में Hyundai Palisade को लॉन्च करने पर विचार किया जा रहा है। 7-सीटर और 8-सीटर एडिशन में इंटरनेशल लेवल पर पेश की जाने वाली कार्यकारी एसयूवी, दक्षिण कोरियाई ब्रांड की प्रमुख एसयूवी है। शुरूआत में Hyundai Palisade बाएं हाथ की ड्राइव मॉडल थी, जबकि दाएं हाथ के ड्राइव एडिशन को जारी करने की कोई योजना नहीं थी।

Hyundai Palisade Calligraphy Exterior 1092

हालांकि, राइट-हैंड ड्राइव की बाजार में मांग बहुत मजबूत है। इसलिए हुंडई (Hyundai) इसे बदलने पर भी विचार कर सकती है। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया प्रमुख उदाहरण है।  ऐसे में भारत भी इस कार के लिए बाजार होगा, इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है, जिसके बारे में बात करते हुए हाल ही में कंपनी ने कहा है कि हुंडई भारत में Hyundai Palisade को लॉन्च करने की व्यवहारिकता का आकलन कर रही है।

क्या कहती है कंपनी

Hyundai Palisade Calligraphy Khaki Interior 7f9a

कंपनी ने कहा कि हमें यह देखने की आवश्यकता है कि अगर बाजार तैयार है तो हम इस तरह के एडिशन के लिए मार्ग तलाश सकते हैं। चूंकि इसे आयात करना महंगा होगा। इसलिए हम इसे लोकल रूप से असेंबल कर सकते हैं। स्थानीय असेंबली के लिए, हुंडई की भारतीय सहायक कंपनी को मुख्यालय को सालाना कम से कम कुछ सौ  (25,00) यूनिट की बिक्री करने का वादा करना होगा।

संबंधित खबरः टेस्टिंग के दौरान दिखी Hyundai Kona फेसलिफ्ट, जानिए लॉन्च डिटेल

बता दें कि हुंडई पलीसडे की HTRAC ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम राइट-हैंड ड्राइव रूपांतरण प्रक्रिया में तकनीकी समस्याओं में से एक है, क्योंकि इसे सिर्फ बाएं हाथ की ड्राइव में काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया था। दूसरे शब्दों में, कुछ पार्ट्स को व्यापक इंजीनियरिंग की आवश्यकता है। हुंडई तीन इंजन वेरिएंट में पलिसडे बनाती है।

प्राइस और स्पेसिफिकेशन

Hyundai Palisade Calligraphy Rear Quarters 439b 1

इसके अलावा कंपनी कार को FWD और AWD ड्राइवट्रेन लेआउट में पेश करती है। हालांकि, FWD वेरिएंट संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और दक्षिण कोरिया जैसे बाजारों के लिए है। हमारे जैसे बाजार में, जहां इस मॉडल को एक प्रतिष्ठा, ब्रांड-शेपिंग मॉडल के रूप में देखा जाएगा और इसे वास्तव में महंगा उत्पाद माना जाएगा, ग्राहक की अपेक्षा HTRAC AWD सिस्टम को शामिल करना रहेगा।

संबंधित खबरः Hyundai i10 EV नहीं बल्कि ये Electric SUV होगी भारत में लॉन्च?

प्राइस की बात करें तो दक्षिण कोरिया में, Hyundai Palisade की प्राइस KRW 3,64,00,000 यानि करीब 22.36 लाख रूपए से शुरू होती हैं। ऐसे में अगर ये कार भारत में लॉन्च होती हौ तो इस मॉडल की प्राइस कम से कम 40 लाख (एक्स-शोरूम) होनी चाहिए। हमें अभी इस कार को लेकर कंपनी की ओर से दी जाने अगले डेवलपमेंट का इंतजार करना चाहिए। नीचे आप Hyundai Palisade के स्पेसिफिकेशन देख सकते हैंः

Hyundai Palisade Specifications

Hyundai की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी