21,000 यूनिट के पार नई Hyundai Creta की बुकिंग, जानें डिटेल

18/05/2020 - 18:05 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हुंडई (Hyundai) ने हाल ही में भारत में अपनी लोकप्रिय एसयूवी हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया है और इस कार की मांग में जबरदस्त इजाफा देखा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपने लॉन्च के केवल दो महीनों के भीतर 21 हजार यूनिट की बुकिंग प्राप्त कर ली है जबकि लॉन्च के पहले ही इसे 14,000 यूनिट की बुकिंग प्राप्त हो चुकी थी।

2020 Hyundai Creta Front Three Quarters Right Side

इस बारे में कंपनी ने कहा है कि नई क्रेटा को ग्राहकों का जबरदस्त फीडबैक मिल रहा है और इसके अब तक 21हजार यूनिट की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। हालांकि कोरोना वारयस (Corona_COVID-19) के कारण देश में चल रहे लाकडाउन की वजह से बुकिंग में कमी आई है वर्ना अनुमान था कि यह संख्या और भी ज्यादा हो सकता था।

लाकडाउन के कारण पड़ा असर

2020 Hyundai Creta Cabin Seats Bb0e

बता दें कि जब नई क्रेटा को लॉन्च किया गय़ा था तभी उसके एक सप्ताह बाद देश में लाकडाउन चालू हो गया था, लेकिन इसके बावजूद भी हुंडई क्रेटा की 1000 यूनिट डिलीवरी करने में कामयाब रही, जबकि 6000 से लेकर 7000 तक यूनिट की यूनिट डीलर यार्ड में है जिसे डिलेवर का जाना है। एक वक्त ऐसा भी जब नई कार की वेटिंग पीरियड करीब 8 महीने तक था, लेकिन लाकडाउन में दी गई ढ़ील के बाद यह कम होने की उम्मीद है, क्योंकि हाल फिलहाल कार का प्रोडक्शन फिर से शुरू हो गया है।

संबंधित खबरः 2020 Hyundai Creta का डीजल वेरिएंट बना लोगों की पहली पसंद

पिछले दिनों कंपनी ने स्पष्ट किया था कि क्रेटा के डीजल वेरिएंट की बुकिंग जबरदस्त है और कुल 55 फीसदी है। कंपनी ने कहा है कि देश भर के डीलरशिप में क्रेटा की 6703 यूनिट डिसपैच कर दी गई है हर महीने 10,000 यूनिट डीलरशिप में पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। ऐसे में कंपनी के डीलरशिप के पास एक महीने का स्टॉक रखा हुआ है।

ईएमआई एश्योरेंस भी हुई लॉन्च

2020 Hyundai Creta Rear Three Quarters Official Im

हाल ही में हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने भारत में हुंडई ईएमआई एश्योरेंस (Hyundai EMI Assurance) स्कीम को लॉन्च कर दिया है। यह स्कीम अपने तरह की अनोखी स्कीम है और ऑटोमोबाइल उद्योग में पहली बार पेश किया गया है। इस स्कीम के तहत किसी की नौकरी जानें पर चुनिंदा ग्राहकों को 15 महीने तक ईएमआई नहीं देनी होगी। यानी कुल मिलाकर 15 महीनों तक ग्राहक इस कार्यक्रम के तहत सुरक्षित रहेंगे।

संबंधित खबरः भारत में 2020 Hyundai Creta हुई लॉन्च, प्राइस 9.99 लाख रूपए

पिछले महीने हुंडई इंडिया (Hyundai India)  ने भारत में अपनी बहुप्रतिक्षित प्रीमियम एसयूवी हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) के फेसलिफ्ट अवतार को लॉन्च किया है, जिसकी प्राइस 9.99 लाख रूपए से शुरू होकर 17.20 लाख तक जाती हैं। इस कार को कंपनी ने करीब 1,000 करोड़ से अधिक के निवेश के साथ डेवलप किया है और इसके पहले इसे ऑटो एक्सपो में भी पेश किया गया था।

Hyundai India की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी