Hyundai, Tata से लेकर Maruti Suzuki कारों की खरीद पर बंपर छूट

22/05/2020 - 09:02 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के कारण भारत में चल रहे लॉकडाउन का ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर बरूरा असर पड़ा है और बिक्री से लेकर प्रोडक्शन तक प्रभावित हुआ है। इसलए विभिन्न कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही हैं और छूट दे रही हैं। कारों पर मिल रही छूट वेरियंट, कलर, सिटी और डीलरशिप के हिसाब से अलग-अलग है।

Tata Motors Vs Honda

इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश के अपना व्यवसाय कर रही है लगभग सभी कंपनियां अपने ग्राहकों को ऑफर दे रही हैं। इनमें टाटा मोटर्स (Tata Motors), मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंडई इंडिया (Hyundai India), होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India), रेनो इंडिया (Renault India) और महिन्द्रा (Mahindra) शामिल हैं। आइए जानते हैं किस कंपनी की कार को खरीदने पर कितने का छूट मिल रही है।

Tata Motors

Tata Tiago Exteriors Front C3f4

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में कारों की बिक्री को बढ़ाने के लिए 'Keys to Safety' लॉन्च है और इसके तहत आसान फाइनैंस और लंबे समय के लिए लोन के साथ सस्ती EMI दी जाएगी। कंपनी कोरोना वॉरियर्स जिनमें डॉक्टर, हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स, पुलिस और अन्य सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए 45 हजार की छूट दे रही है, जिसके तहत टाटा टियागो (Tata Tiago) को 5 हजार की EMI पर खरीदा जा सकता है, जबकि अन्य वाहनों की खरीद पर 100 पर्सेंट ऑन रोड फाइनैंस और 8 साल की EMI है।

Renault India

Renault Triber Amt Dual Tone Front Three Quarters

रेनो इंडिया (Renault India) अपनी कारों की खरीद पर ग्राहकों को करीब 70 हजार रूपए तक की छूट दे रही है, जिसमें रेनो क्विड (Renault Kwid) पर 39 हजार रुपए तक, रेनो ट्राइबर  (Renault Triber) पर 40 हजार रुपए तक और रेनो डस्टर  (Renault Duster) पर 70 हजार रुपए की छूट दे रही है। इस छूट में कैश डिस्काउंट, ऐक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल हैं।

Honda India

2020 Honda City Front Quarters On Location 44bd

होंडा इंडिया (Honda India) अपनी दो लोकप्रिय कार होंडा सिटी (Honda City) और होंडा अमेज (Honda) की खरीद पर क्रमशः 1 लाख रुपए और 32 हजार रुपए की छूट दे रही है, जिसमें कैश डिस्काउंट और ऐक्सचेंज बोनस जैसे ऑफर शामिल हैं और वेरियंट के आधार पर अलग-अलग छूट है।

Maruti Suzuki

2020 Maruti Dzire Facelift Blue Exterior 1a98

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki ) अपने कारों की खरीद पर 53 हजार रुपए की छूट दे रही है। इन कारों में ऑल्टो, एस-प्रेसो, सिलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट और डिजायर जैसे लोकप्रिय वाहन है। कंपनी ऑल्टो (Alto ) पर 37 हजार रुपए, एस-प्रेसो (S-Presso) पर 42 हजार रुपए, वैगनआर (WgonR) पर 32 हजार रुपए, मारुति सिलेरियो (Maruti Celerio) और सिलेरियो एक्स (Maruti Celerio X) पर 47 हजार रुपए, स्विफ्ट (Swift) पर 48 हजार रुपए, नई डिजायर (DZire) पर 48 हजार रुपये तक और आउटगोइंग डिजायर (DZire)  पर 53 हजार रुपए के बेनिफिट्स दे रही है।

Mahindra

New Mahindra Bolero Power Facelift Front Efbd

घरेलू निर्माता महिन्द्रा अल्टूरस जी4 (Alturus G4) की खरीद पर 3.5 लाख रूपए, केयूवी100 एनएक्सटी (KUV100 NXT) पर 70,805 रुपए, एक्सयूवी300 पर 69,500 रुपए, स्कॉर्पियो पर 65 हजार रुपए और एक्सयूवी500 पर 49 हजार रुपए और महिन्द्रा बोल्रेरो (Mahindra Bolero) पर 14 हजार रुपए की छूट दे रही है। महिन्द्रा फाइनेंस स्कीम का भी ऑफर कर रही है।

Hyundai India

Euro Spec 2019 Hyundai I10 Rear Three Quarters Edd

हुंडई इंडिया (Hyundai India) सैंट्रो की खरीद पर 40 हजार रूपए, ग्रैंड आई10 पर 45 हजार रुपए, ग्रैंड आई10 नियोस पर 25 हजार रुपए, एलीट आई20 पर 35 हजार रुपए और हुंडई एलांट्रा पर 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। इसके अलावा कंपनी कम EMI का ऑफर और कम डाउन पेमेंट ऑफर भी दे रही है।

Hyundai India की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी