Hyundai ने हटाया Verna (फेसलिफ्ट) की अधिकारिक प्राइस से पर्दा

20/05/2020 - 13:52 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने भारत में न्यू जेनरेशन की हुंडई वेर्ना (2020 Hyundai Verna) को हाल ही में लॉन्च किया है और अब इस फेसलिफ्ट मॉडल की अधिकारिक प्राइस से भी पर्दा हट गया है। इस नई सेडान की प्राइस 9,30,585 रूपए से शुरू होती हैं और इन्ट्रोडक्शनल रूप से कुछ समय के लागू होगीं।

2020 Hyundai Elantra Facelift Launch Turbo Petrol

बता दें कि हाल ही में हुंडई ने अपनी वेर्ना को रिफ्रेश किया है और कंपनी ने माइलेज से भी पर्दा हटाया है। ये बी-सेगमेंट सेडान अब नए रेडिएटर ग्रिल, नए, एलईडी हेडलैम्प्स, नए बंपर, नए 16-इंच के अलॉय व्हील और ट्विन-टिप मफलर की बदौलत स्पोर्टियर और कई नए फीचर्स के साथ ज्यादा अट्रैक्टिव दिखने लगी है।

इंटीरियर

कार के इंटीरियर के प्रमुख बदलावों में 4.2-इंच का कलर्ड TFT MID, 8.0-इंच का HD फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पैडल शिफ्टर्स के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं। कार में ब्लू-लिंक से जुड़ी सर्विस हैं जो वोडाफोन-आइडिया eSIM द्वारा संचालित होती हैं और साथ ही क्लाउड-बेस्ड आडियो सिस्टम भी इसकी पहचान है।

संबंधित खबरः भारत में नई Hyundai Verna (फेसलिफ्ट) लॉन्च, प्राइस 9.31 लाख से शुरू

हुंडई (Hyundai) ने इस सेडान के साथ ड्राइवर रियरव्यू मॉनिटर भी पेश किया है जो रिवर्स गियर को उलझाए बिना सेंटर डिस्प्ले पर रियरव्यू कैमरा फीड देखने की अनुमति देता है। इसके पहले नई वेर्ना की एडिशन वाइज कई फीचर्स की जानकारी को कवर कर चुके हैं। नीचे आप कार के वेरिएंट वाइज स्पेसिफिकेशन को देख सकते हैंः

2020 Hyundai Verna Specifications Variants

माइलेज और प्राइस

इंजन लाइन-अप पूरी तरह से नया है, और ट्रांसमिशन ऑप्शन में अब 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक यूनिट है। माइलेज की बात करें तो 1.5 पेट्रोल (MT)4 सिलिंडर, 1497 cc के साथ 17.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है, जबकि ये 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ है।

संबंधित खबरः Hyundai India ने हटाया नई Hyundai Verna के माइलेज से पर्दा

इसी तरह 1.5 पेट्रोल (MT) CVT, 4 सिलिंडर, 1497 cc के साथ 18.45 किमी प्रति लीटर का माइलेज, जबकि 1.0 पेट्रोल (AT), 3 सिलिंडर, 998 cc, टर्बो, ड्यूल क्लच ऑटो   मॉडल 19.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह 7 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है। नीचे आप कार की अधिकारिक प्राइस देख सकते हैः

2020 Hyundai Verna Prices

Hyundai Verna की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी