Hyundai i10 EV नहीं बल्कि ये Electric SUV होगी भारत में लॉन्च?

11/05/2020 - 17:23 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) की ओर से एक छोटी इलेक्ट्रिक व्हीकल को पेश करने की योजना थी, लेकिन यह कम से कम हुंडई i10 (Hyundai Grand i10 Nios) के इलेक्ट्रिक वर्जन यानि (Hyundai Grand i10 Nios Electric) वर्तमान जेनरेशन से नहीं होगी। इस बात की पूष्टि यूरोप में कंपनी के एक बड़े अधिकारी ने की है।

Euro Spec 2019 Hyundai I10 Front Three Quarters 7e

आपको बता दे कि ऑटोमेकर आमतौर पर लाइन-अप में टेक्नोलॉजी को रोल करने के लिए एक टॉप-डाउन दृष्टिकोण का पालन करते हैं। यह विशेष रूप से वैकल्पिक पावरट्रेन जैसे कि MHEVs, HEVs, PHEVs, BEVs और FCEV पर लागू होता है। इसलिए हुंडई यूरोप (Hyundai Europe) के प्रोडक्ट मैनेमेंट और प्राइसिंग के हेड Raf van Nuffel ने पूष्टि किया है कि वर्तमान जेनरेशन से ये EV लॉन्च नहीं होगी।

क्या कहते हैं अधिकारी

Euro Spec 2019 Hyundai I10 Front 35a5

Raf van Nuffel ने कारों इलेक्ट्रिकरण पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारे पास ज्यादा रिसोर्सेस ज्यादा नहीं हैं और हम वर्तमान में उन बड़े मॉडलों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो इलेक्ट्रिक प्रतिस्पर्धात्मक (लाइक्स) भी हो सकते हैं।

संबंधित खबरः बिना कवर के Hyundai i10 N Line पहली बार दिखी, जानें अपडेट

उन्होंने स्पष्ट किया है हुंडई आई 10 इलेक्ट्रिक (Hyundai i10 Electric) या हुंडई आई 10 ईवी (Hyundai i10 EV) कंपनी के पाइपलाइन में नहीं है। इसके अलावा हुंडई की सबसे छोटी कारें हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक पावरट्रेन प्राप्त करती है। यूरोप में ए-सेगमेंट की कारों को न केवल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिल रहा है, बल्कि अब इलेक्ट्रिक में भी जा रही है।

वेन्यू होगी अगली इलेक्ट्रिक SUV?

Hyundai Venue Rear Three Quarters D953

ऐसे में हो सकता है कि भारतीय एडिशन सहित नई जेनरेशन हुंडई i10 (Hyundai i10) इलेक्ट्रिक-ओनली मॉडल होगी। यह बात बहुत कुछ इस बात पर भी निर्भर करेगा कि भारत जैसे कार के मुख्य बाजारों में यह संभव है या नहीं? नई जेनरेशन की Hyundai i10 में एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन उपलब्ध होना चाहिए लेकिन एक विकल्प के रूप में।

संबंधित खबरः भारत में 10 लाख से भी कम प्राइस की सस्ती डीजल कारें

इसके विपरीत हुंडई (Hyundai) की शिष्टर ब्रांड किआ मोटर्स (Kia Motors) पिकेटो (Picanto) का इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन शुरू करने की योजना बनी रही है, जो कि i10 प्लेटफॉर्म-मेट है। हालाँकि, इसकी प्राइस तय करना वर्तमान में चुनौतीपूर्ण है, जबकि हुंडई की अगली EV संभवतः SUV होगी और यह हुंडई वेन्यू इलेक्ट्रिक (Hyundai Venue Electric) हो सकती है। भारत में स्थानीय रूप से प्रोड्यूज होने वाली ये एसयूवी संभवतः 2022 में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकेगी।

Hyundai की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी