KTM 790 Duke का लॉन्च टला, अब सितंबर में देगी दस्तक

17/05/2019 - 14:19 | ,  ,  ,   | Suvasit

KTM ने भारत में 790 Duke के लॉन्च को फिलहाल टाल दिया है। KTM 790 Duke को अप्रैल 2019 में लॉन्च किया जाना था। लेकिन, एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अब इसे टाल दिया है। खबर है कि KTM 790 Duke को अब सितंबर 2019 में लॉन्च किया जा सकता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक केटीएम जल्द ही बजाज ऑटो एक अकुरडी स्थित प्लांट में एक नया एडवांस असेंबली लाइन स्थापित करेगी जिसे ऑस्ट्रिया के टेकनिशियन संभालेंगे। इसी प्लांट में KTM 790 Duke को भी तैयार किया जाएगा। इस बाइक को CKD रूट के ज़रिए भारत लाया जाएगा। फिलहाल, कंपनी इस बाइक के 100 यूनिट को सर्विस ट्रेनिंग के लिए भारत ला चुकी है। बताया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत 8.5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।

Ktm 790 Duke 2
कई शानदार फीचर्स से लैस होगी ये बाइक।

इंजन स्पेसिफिकेशन

KTM 790 Duke एक मिडिल वेट नेकेड बाइक होगी जिसमें नया LC8c 799 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, पैरालल ट्विन इंजन लगा होगा। ये इंजन 105 PS का पावर और 86Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। इस इंजन में दो काउंटर-बैलेंसर शैफ्ट लगे होंगे जो वाइब्रेशन कम करने में मदद करेंगे। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा।

फीचर्स

KTM 790 Duke में स्लिप-असिस्ट क्लच, राइड-बाय-वायर, चार राइडिंग मोड - (स्पोर्ट, स्ट्रीट, रेन और ट्रैक), ट्रैक्शन कंट्रोल, मोटर स्लिप रेग्युलेशन, कॉर्नरिंग एबीएस, स्विचेबल एबीएस जैसे फीचर्स होंगे। इसके अलावा ये बाइक फुल एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ टीएफटी डिस्प्ले, स्मार्टफोन इंटिग्रेशन जैसे फीचर्स से भी लैस होगी।

केटीएम की इस बाइक का सीधा मुकाबला Triumph Street Triple, Suzuki GSX-S750 और Ducati Monster रेंज की बाइक्स से होगा। इस बाइक के अलावा कंपनी जल्द ही RC125, 390 Adventure और 790 Adventure को भारतीय बाज़ार में उतारेगी।

KTM. KTM 790 Duke की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी