Vespa Urban Club भारत में लॉन्च, कीमत 73,733 रुपये

06/06/2019 - 09:52 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

Piaggio ने वेस्पा ब्रांड के तहत Vespa Urban Club स्कूटर को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 73,733 रुपये रखी गई है। ये भारत में Vespa का सबसे सस्ता स्कूटर है। ये स्कूटर डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो चुका है।Vespa Urban Club

एक नज़र Vespa Urban Club की कीमत पर :-

सिटी कीमत (एक्स-शोरूम)
दिल्ली 73,733 रुपये
मुंबई 73,817 रुपये
पुणे 72,190 रुपये
कोच्चि 75,182 रुपये
चेन्नई 73,570 रुपये
कोलकाता 75,531 रुपये

भारत में Vespa Urban Club पांच कलर ऑप्शन - ग्लॉसी रेड, ग्लॉसी येलो, मेज़ ग्रे और ऑज्यूरो प्रोवेंजा में उपलब्ध होगा। इस स्कूटर में रियर-व्यू मिरर हाउसिंग, फ्रंट फेंडर गार्निश, एप्रन, व्हील और टेल-लाइट पर ब्लैक कलर ट्रीटमेंट दिया गया है। हेडलाइट सराउंड में क्रोम का गार्निश दिया गया है। स्कूटर को स्पोर्टी लुक देने के लिए इंजन को ब्लैक फिनिश दिया गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Vespa Urban Club में 124.49 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है। ये इंजन 9.5 PS का अधिकतम पावर और 9.9Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस स्कूटर में 10-इंच का व्हील लगाया गया है।Vespa Urban Club Azzuro Provenza

ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए स्कूटर में 150mm फ्रंट और 140mm रियर ड्रम ब्रेक लगाया गया है। शॉक अब्जॉर्पशन के लिए स्कूटर में सिंगल-साइडेड आर्म हाइड्रॉलिक फ्रंट यूनिट और रियर हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर लगाया गया है। सेफ्टी के लिए स्कूटर को कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है। इस स्कूटर का सीधा मुकाबला TVS Ntorq 125, Suzuki Access 125 और Honda Grazia से है।

Piaggio ने भारत में Aprilia लाइन-अप को भी विस्तार दिया है। कंपनी ने हाल ही में Aprilia Storm 125 को भारत में लॉन्च किया है। ये देश का सबसे सस्ता Aprilia का स्कूटर है। इस स्कूटर की पुणे में एक्स-शोरूम कीमत 65,000 रुपये रखी गई है।

Scooter की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी