2020 Triumph Street Triple RS की पूष्टि, अप्रैल में ही होगी लॉन्च

17/04/2020 - 19:31 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

ट्रायम्फ इंडिया  (Triumph India) भारत में अपनी नई बाइक स्ट्रीट ट्रिपल आरएस (2020 Triumph Street Triple RS) को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में इसकी डेट कन्फर्म हुई है और कंपनी इसे 22 अप्रैल 2020 को मार्केट में उतार सकती है। इसके पहले इसकी बिक्री मार्च से ही शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के कारण चल रहे लाकडाउन की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था।

2020 Triumph Street Triple Rs Static With Daytona

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी इस नई इस बाइक की प्राइस का खुलासा अपने ट्विटर अकाउंट पर ही करेगी और बुकिंग ऑनलाइन ही शुरू की जाएगी। ऐसा इसलिए है, क्योंकि लॉकडाउन के चलते सारे शोरूम और डीलरशिप को बंद कर दिया गया है।

फीचर्स और डिजाइन

2020 Triumph Street Triple Rs Action Shots Left Fr

आपको बता दें कि  ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस (Triumph Street Triple RS) मौजूदा समय की सबसे बेहतरीन बाइकों में से एक है और इसे कई बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से लैस किया गया है। हांलाकि यह बाइक कंपनी की नई बाइक नहीं है, लेकिन इसके बाद भी कंपनी ने इसमें कई बेहतर बदलाव किए हैं।

संबंधित खबरः 2020 Triumph Street Triple RS बीएस-6 में हो रही है अपडेट, जानें कब होगी लॉन्च?

देखने में ये बाइक बहुत ही अट्रैक्टिव लगती है और इसे कलर्ड टीएफटी डिस्प्ले को नए ग्राफिक्स के साथ अपडेट किया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ गोप्रो कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है और नई प्राइस 11.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रूपए तक हो सकती है।

स्पेसिफिकेशन

2020 Triumph Street Triple Rs Action Shots Front B

स्ट्रीट में सबसे बड़ा अपग्रेड इंजन में देखा जाएगा और यह 765 सीसी के लिक्विड-कूल्ड इन-लाइन-ट्रिपल इंजन के साथ 121bhp की पॉवर और 79nm का टॉर्क जेनरेट करती है। आउटगोइंग मॉडल की तुलना में टॉर्क आउटपुट 2nm बढ़ा है और यह पहले 77nm था। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और अप/डाउन क्विकशिफ्टर का इस्तेमाल किया गया है।

Triumph Street Triple RS की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी