Bajaj Auto ने लॉन्च की नई Pulsar NS200 बीएस6, प्राइस 1.25 लाख रूपए

04/04/2020 - 11:14 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारत में अपनी 6 अन्य बाइक के साथ बजाज पल्सर एनएस200 (Bajaj Pulsar NS200) के बीएस6 एडिशन को भी लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 1.25 लाख से शुरू है। यह प्राइस बीएस4 पल्सर NS200 की तुलना में 10,675 रूपए ज्यादा है। इसके पहले यह 1,14,355 रूपए की प्राइस पर उपलब्ध था।

Bajaj Pulsar Ns200 Front Three Quarter Rt 66d7

नई बजाज पल्सर NS200 को कंपनी ने ग्रेफाइट ब्लैक, मिराज व्हाइट, फेरी येलो और वाइल्ड रेड के चार कलर ऑप्शन में मार्केट में उतारा है और इसका मुकाबला भारत की सड़कों पर टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 (TVS Apache RTR 200 4V) बीएस6 से है। टीवीएस ने इस बाइक की प्राइस 1.25 लाख रूपए तय की है।

फीचर्स

2017 Bajaj Pulsar Ns200 White Grey

बजाज पल्सर NS200 के डिजाइन की बात करें तो इसमें कोई कॉस्मेटिक अपग्रेड नहीं हुआ है और देखने में पिछले मॉडल के समान है। इसमें शॉर्ट विज़र के साथ आक्रामक हेडलाइट, शार्प टैंक स्कूप, स्प्लिट सीट्स और स्प्लिट रियर ग्रैब रेल्स, इंजन काउल, अलॉय व्हील्स और डुअल-एलईडी टेल लाइट्स के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक पिछले मॉडल  से लिए है और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सेमी-डिजिटल यूनिट है जिसमें एनालॉग टैकोमीटर है।

संबंधित खबरः Bajaj Auto ने लॉन्च की Pulsar 220F, Avenger Street 160 और Pulsar 180F बीएस6

इसी तरह बाइक के सायकल पार्ट भी पिछले मॉडल से लिए गए हैं। फ्रंट में 300 मिमी की डिस्क और रियर में 280 मिमी है। ब्रेकिंग सिस्टम को सिंगल-चैनल ABS द्वारा जोड़ा गया है, जबकि संस्पेंशन सेटअप में रियर और फ्रंट में ट्रेडिशनल टेलिस्कोपिक फॉर्क और नाइट्रॉक्स मोनोशॉक द्वारा कंट्रोल किया जाता है।

स्पेसिफिकेशन

Bajaj Pulsar Ns200 Left Side Bfbf

नई पल्सर NS200 को पॉवर देने के लिए आउटगोइंग बाइक के 199.5 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के अपग्रेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। अपग्रेड मिल 4-वाल्व, तरल-ठंडा, ट्रिपल स्पार्क पॉवरप्लांट में फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम से लैस है और इससे बाइक के थ्रॉटल फीडबैक, परफार्मेंस और फ्यूल इकोनमी में सुधार हुआ है। पावर प्रोडक्शन की बात करें तो बाइक 24.5 PS और 18.5 Nm (+0.2 Nm) के टॉर्क आउटपुट को प्रोड्यूज करती है। बीएस4 इंजन की तरह बीएस6 इंजन भी 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है।

संबंधित खबरः Bajaj Auto ने लॉन्च की Avenger Cruiser 220 बीएस6, प्राइस 1.16 लाख रुपए

बता दें कि हाल ही में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने बजाज पल्सर एनएस160 (Bajaj Pulsar NS160), बजाज पल्सर 200एफ (Bajaj Pulsar 220F), बजाज एवेंजर स्ट्रीट (Bajaj Avenger Street 160) और बजाज पल्सर 180एफ (Bajaj Pulsar 180F), बजाज अवेंजर क्रूजर 220 (Bajaj Avenger Cruiser 220), बजाज डोमिनार 400 (Bajaj Dominar 400) के बीएस6 एडिशन को भी अपडेट करके लॉन्च किया है।

Bajaj Pulsar NS200 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी