Husqvarna ने लॉन्च की दो धांसू बाइक, प्राइस 1.80 लाख रूपए

25/02/2020 - 15:30 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

भारत में Husqvarna ने अपनी दो बाइक नई Husqvarna Svartpilen 250 और Husqvarna Vitpilen 250 को लॉन्च कर दिया है, जहां सबसे खास बात ये है कि इन दोनों बाइक के साथ कंपनी ने अपने देश मोटरसाइकिल मार्केट में एन्ट्री की है। कंपनी ने बाइक की प्राइस 1.80 लाख रुपए तय की है, जो कि अभी केवल इंट्रोडक्शन के रूप में हैं।

Husqvarna Vitpilen 250 And Husqvarna Svartpilen 25

आपको बता दें कि Husqvarna Vitpilen कैफे रेसर-स्टाइल बाइक है, जबकि Svartpilen स्क्रैम्बलर है। डिजाइन की बात करें तो Husqvarna की ये दोनों बाइक नियो-रेट्रो डिजाइन के साथ है और दोनों में रेट्रो स्टाइल वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।

बुकिंग शुरू

Husqvarna Svartpilen 250 Side Profile Right Studio

बाइक के फ्रंट में 320 mm डिस्क और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक देखा जा सकता है, जबकि 43 mm USD फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉर्क सस्पेंशन भी शामिल हैं। बिना फ्यूल Vitpilen का वजन 153 किलोग्राम और Svartpilen का वजन 154 किलोग्राम है। लॉन्च के साथ ही इनकी बुकिंग शुरू हो गई है।

संबंधित खबरः भारत में जल्द लॉन्च होंगी ये सस्ती प्रीमियम बाइक, कीमत 3 लाख रुपये से भी कम

Husqvarna की बाइक की बिक्री केटीएम के शोरूम से करेगी। इसके लिए बजाज ऑटो ने केटीएम के शोरूम अपग्रेड किए हैं। मार्च की शुरुआत में ये देश के 45 शहरों में 100 शोरूम पर उपलब्ध होंगी, जबकि अगले पांच महीनों में 275 लोकेशन्स पर स्थित करीब 400 शोरूम पर उपलब्ध कराने की योजना है।

मैकेनिकल कम्पोनेंट्स

Husqvarna Svartpilen 250 Side Profile Left Studio

Husqvarna Svartpilen 250 और Husqvarna Vitpilen 250 के मैकेनिकल कम्पोनेंट्स की बात करें तो इसे केटीएम 250 ड्यूक से लिया गया हैं। इन्हें 248.8cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन मिल रहा है, जो कि 9,000rpm पर 30hp का पावर और 7.500rpm पर 24Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

संबंधित खबरः EICMA 2019: Husqvarna Vitpilen 401 और Husqvarna Svartpilen 401 से हटा पर्दा

Husqvarna स्वीडन का मोटरसाइकल ब्रैंड है, जिसे ऑस्ट्रिया की KTM ने खरीद लिया है। अब यह KTM के मालिकाना हक वाली कंपनी है। भारतीय बाजार में केटीएक की बाइक्स बजाज ऑटो बेचता है और अब Husqvarna की बाइक भी यहां बजाज ही बेचने जा रही है।

Husqvarna की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी