Royal Enfield Meteor 350 जल्द होगी लॉन्च, प्रोडक्शन इमेज लीक

30/03/2020 - 21:18 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारत में जल्द ही अपनी नई बाइक Royal Enfield Meteor 350 को लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक को अब तक देखा नहीं गया था, लेकिन हाल ही में इसके प्रोडक्शन मॉडल की तस्वीरें लीक हुई हैं, जिसके इसके बारे में जानकारी का पता चला है।

Royal Enfield Meteor Front Three Quarter Left 57dc

जानकारी के मुताबिक Royal Enfield Meteor 350 इस वक्त प्रोडक्शन के लिए पूरी तरह से रेडी है और ये बाइक भारत में Royal Enfield Thunderbird को रिप्लेस करेगी। सामने आई तस्वीरों से पता चल रहा है कि नई बाइक येलो कलर के ऑप्शन में उपलब्ध होगी और हमें कुछ-कुछ उस थंडरबर्ड 350X की याद दिलाता है जिसमें चमकीले और आकर्षक कलर ऑप्शन है।

डिजाइन और स्पेसिफिकेशन

Royal Enfield Meteor Side Panel E6d9

नई Meteor 350 के ईंधन टैंक में 3 डी ब्रांड का लोगो नहीं है, लेकिन एक रेग्यूलर स्टिकर दिखाई दे रहा है। इसके व्हील पर स्ट्रिप देखी जा सकती है, जबकि साइड पैनल में Meteor 350 की ब्रांडिंग है। यह न केवल मोटरसाइकिल के नाम बल्कि वेरिएंट के नाम की भी पुष्टि करता है। बाइक की ब्रांड लोगो से ये भी स्पष्ट होता है कि Meteor 350 में 346cc का इंजन होगा।

संबंधित खबरः क्या Royal Enfield अगले महीने लॉन्च करेगी नई 'J1D'? जानें

बाहर से यह इंजन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बीएस 6 की तरह  दिखता है, हालांकि, पहले की रिपोर्टों के अनुसार इसमें एक नए फ्यूल-इंजेक्शन इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें हाई लेवल का शोधन होगा। हालांकि अभी इंजन के कांफिग्रेशन की कोई विशेष जानकारी नहीं है लेकिन इसमें माडर्न SOHC सेटअप की सुविधा हो सकती है।

फीचर्स

  • डबल-क्रेडल फ्रेम
  • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • अलॉय व्हील
  • ब्लैक-आउट इंजन
  • स्पिलिट सीटें
  • रेट्रो स्टाइल वाला राउंड टेललाइट
  • रियर में ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर
  • फ्रंट पर ट्रेडिशनल टेलिस्कोपिक फॉर्क
  • ड्यूल डिस्क ब्रेक
  • ABS (संभवतः ड्यूल चैनल सिस्टम)
  • LHS चेन ड्राइव
  • हेडलाइट के हाई/लो बीम को कंट्रोल करने के लिए LHS स्विचगियर पर रोटरी-टाइप स्विच
  • आरएचएस स्विचगियर पर इंजन किल स्विच और सेल्फ स्टार्ट बटन

भारत में Royal Enfield Meteor 350 के संभावित लॉन्च डेट की बात करें तो अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसे मई या अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि इसकी शो-रूम प्राइस  1.80 लाख रूपए के आसपास शुरू हो सकती हैं।

[सोर्सः YouTube]

Royal Enfield की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी