टेस्टिंग के दौरान Mahindra TUV300 (बीएस-6) आई नज़र, जानें डिटेल

महिंद्रा अपने नई जेनरेशन की Thar, Scorpio और facelifted TUV300 Plus जैसे कई नए प्रोडक्ट को मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में हाल ही में TUV300 बीएस-6 की टेस्टिंग की तस्वीरें कैद की गई हैं। इस इमेज में कार का केवल एक्जीटियर ही नज़र आ पाया है।

तस्वीरों से स्पष्ट होता है कि यह बॉक्सी दिखने वाले पुराने बॉक्सी मॉडल के नीचे है। हालांकि तस्वीरें कार के सम्पूर्ण डिजाइन को स्पष्ट नहीं कर पा रही है। लिहाजा TUV300 की अपडेट डिजाइन के बारे में ज्यादा कुछ कह पाना थोड़ा कठिन है। इसके पहले इस साल मई में इस कार ने अपडेट प्राप्त किया है।

फीचर और इक्वीपमेंट

इस अपडेट के साथ एसयूवी ने डिज़ाइन का एक हिस्सा प्राप्त किया है। इसे ब्लैक क्रोम के साथ पियानो ब्लैक फ्रंट ग्रिल, कार्बन ब्लैक फिनिश हेडलैम्प और स्किड प्लेट (फ्रंट), 15 इंच की ग्रे 10-स्पोक एलॉय व्हील, व्हील आर्क क्लैडिंग, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और एक एक्स-आकार का मेटालिक ग्रे स्पेयर व्हील कवर मिल रहे हैं।

फिलहाल BS-IV महिंद्रा TUV300 की प्राइस INR 8.54-10.55 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) में उपलब्ध है। BS-VI अपडेट के साथ, कीमतें INR 40,000-50,000 तक ज्यादा हो सकती हैं। भारत में लॉन्च होने के बाद Mahindra TUV300 सड़कों पर Maruti Vitara Brezza और Tata Nexon से मुकाबला करेगी।

पावर स्पेसिफिकेशन

कार के अपडेट का उद्देश्य इसे BS-VI यूनिट देना है जो BS-IV 1.5-लीटर के mHawk100 टर्बोचार्ज्ड तीन-सिलेंडर डीजल इंजन की जगह पर होगा। यह 3,750rpm पर 100ps की अधिकतम पावर और 1,600-2,800rpm पर 240nm का पीक टॉर्क बनाता है।

BS-VI में अपडेट के साथ महिंद्रा TUV300 अपने सेगमेंट की कारों से मुकाबला करने के लिए नए फीचर के साथ लैस होगी और पैसेंजर के आराम को ध्यान में रखकर कई फीचर और सेफ्टी इक्वीपमेंट से पैक करेगा।

 [इमेज सोर्स: ZigWheels]

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter