Great Wall Motors की भारत में होगी एंट्री, क्या ऑटो एक्सपो 2020 में?

ग्रेट वॉल मोटर्स (Great Wall Motors) ने भारत में एंट्री की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। कंपनी ने अपने भारत में अपने ऑपरेशन के लिए एक ट्विटर अकाउंट बनाया है और अपने ट्वीट के माध्यम से "नमस्ते इंडिया” के साथ अभिवादन किया है।

कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक Great Wall Motors ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी Haval और Ora ब्रांडों के प्रोडक्ट को शोकेस करेगी। Haval एक एसयूवी-बेस्ड ब्रांड है, जबकि Ora ईवी ब्रांड है। कंपनी के बेल्ट, वी एंड ग्रेट वॉल पिक-अप के तहत दो और ब्रांड भी हैं।

संयंत्र भी कर सकती है स्थापित

कंपनी पिकअप ट्रक और कमर्शियल व्हीकल को भी पेश करती है। हालांकि ये दोनों ब्रांडों को भारत में आने की संभावना नहीं है। ग्रेट वाल मोटर्स को अगले साल की दूसरी छमाही तक देश में एक प्रोडक्शन स्पेस को बना सकती है। कंपनी जीएम के तालेगांव (महाराष्ट्र) प्लांट की ओर देख रही है, जिसकी वार्षिक प्रोडक्शन कैपिसिटी 1,65,000 व्हीकल और 1,60,000 टन है।

SAIC भी भविष्य में इस संयंत्र के इस्तेमाल करने पर विचार कर रही है। भारत में ग्रेट वॉल मोटर्स का पहला उत्पाद एसयूवी होने की संभावना है और इसकी Haval SUV रेंज में H2, H4, H6, H9 और कई अन्य मॉडल शामिल हैं।

कौन सा प्रोडक्ट होगा लॉन्च

कुछ एक रिपोर्ट में यह भी दावा है कि भारतीय बाजार के लिए Haval H6 ग्रेट वॉल मोटर्स का पहला प्रोडक्ट होगा, जबकि अन्य रिपोर्ट कहती है कि Haval H4 इसकी पहली पेशकश होगी। रिकॉर्ड के लिए, कंपनी Ora, आर 1, आर 2 (वर्तमान में कॉन्सेप्ट स्टेज) और आईक्यू के तहत तीन इलेक्ट्रिक वाहन बेचती है।

अपने भारतीय ट्विटर अकाउंट पर जीडब्ल्यूएम की प्रोमो इमेज Ora आर 1 को दिखाती है, जिसमें Haval एच 9 और Haval एच 2 शामिल हैं। हालांकि पुष्टि नहीं की गई है, ये तीनों प्रोडक्ट एक्सपो में मौजूद होंगे। खैर जो भी हो सीबीयू/सीकेडी आयात भारत में ग्रेट वॉल मोटर्स के लिए तेजी से दरवाजे खोल देगा, जबकि स्थानीय कारखाना स्थापित किया जा रहा है।

Haima Automobile का भी होगा डेब्यू

Haval एच 6 की पहले से ही भारत की सड़कों पर टेस्टिंग की जा रही है। इसी तरह की अन्य अपडेट में हाइमा ऑटोमोबाइल (Haima Automobile) भी भारत में अपने डेब्यू की योजना बना रही है। यह कंपनी भी भारत में ऑटो एक्सपो 2020 में अपना डेब्यू करेगी।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter