Mahindra XUV300 का बीएस6 डीजल वेरिएंट लॉन्च, प्राइस 8.69 लाख

घरेलू निर्माता महिंद्रा (Mahindra) ने महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) बीएस6 के डीजल वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 8.69 लाख रुपए तय की गई है। इसके पहले कंपनी ने इस कार के पेट्रोल वेरिएंट को साल 2019 के अंत में उतारा था। लॉन्च के साथ महिन्द्रा ने डीजल इंजन को चार वैरिएंट के साथ उतारा है, जिसमें डब्ल्यू4, डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (ऑप्शनल) शामिल हैं।

प्राइस की बात करें तो महिन्द्रा नए मॉडल की प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया है। इस तरह इसकी प्राइस आउटगोइंग बीएस4 डीजल वैरिएंट जितनी ही है। बेस वैरिएंट की प्राइस जहां 8.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि टॉप वैरिएंट में यह 12.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के साथ उपलब्ध है।

डीजल प्राइस

फीचर्स और पावर

कार को ड्यूल-टोन वर्जन में भी पेश किया गया है, जिसकी प्राइस 12.29 लाख रुपए है। नई कार को पेट्रोल वैरिएंट के सभी फीचर्स मिले हैं, जिसमें सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल और एक 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल रहा है, जबकि सेफ्टी में डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी दिया गया है।

संबंधित खबरः Mahindra XUV300 बीएस6 की प्राइस में केवल 1,000 रूपए की वृद्धि

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके 1.5-लीटर डीजल इंजन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ, लेकिन आउटपुट रेसियो बीएस4 मॉडल जितना हो सकता है। बीएस4 डीजल में यह कार 114bhp का पॉवर और 300nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसी तरह पेट्रोल वैरिएंट 1.2-ली टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस है।

पेट्रोल प्राइस

Mahindra Bolero भी हुई लॉन्च

महिंद्रा एक्सयूवी300 का पेट्रोल वर्जन 108bhp का पॉवर और 170nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो कि 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ है। इसके विपरीत डीजल वैरिएंट 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में है। कंपनी ने हाल ही में महिन्द्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) के बीएस6 वर्जन को मार्केट में उतारा है, जबकि महिन्द्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) भी जल्द ही लॉन्च हो सकती है।

Mahindra XUV300- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter