Maruti Vitara Brezza पेट्रोल का प्रोडक्शन शुरू, जानिए कब होगी लॉन्च?

Maruti Suzuki ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में वह डीजल से ज्यादा पेट्रोल कारों पर ध्यान देगी। इसी के तहत कंपनी अपनी लोकप्रिय कार Maruti Vitara Brezza के पेट्रोल एडिशन का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। हालांकि इस कार का डीजल वेरिएंट भी आगे जारी रहेगा। फिलहाल इसकी हमें जानकारी नहीं है।

हाल ही में नई Maruti Vitara Brezza पेट्रोल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके पहले भी कार कई मौकों पर देखी जा चुकी है। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी आधिकारिक शुरूआत मार्च में हो सकती है।

अपने सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय कार

Vitara Brezza यकीनन अपने सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय कार रही है, लेकिन वर्तमान दौर में यह तथ्य है कि पेट्रोल में न होने के कारण इसकी बिक्री काफी प्रभावित हुई है। कंपनी इस नए मॉडल के साथ इस स्पेस को भी भरना चाहती है। हालांकि पेट्रोल ऑप्शन न होने के बाद भी इसकी औसत सेल्स 10 हजार यूनिट प्रति माह रही है।

इसे भी पढ़ेःMaruti Vitara Brezza अब नए अवतार में आएगी नजर, जानें डिटेल

कंपनी इस एसयूवी में नए पेट्रोल इंजन के साथ पैकेज को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने के लिए डिजाइन में भी काफी अपडेट किए हैं। इसे एक नया बंपर प्राप्त होगा। प्रोजेक्टर हेडलैंप में अब LED DRLs की सुविधा होगी, जबकि फ्रंट ग्रिल में थोड़ा ट्वीक डिजाइन हो सकता है। हालांकि विटारा ब्रेज़्ज़ा की एक्जीटियर बॉक्सिंग में कोई बदलाव नहीं होगा।

Vitara Brezza-पावर प्रोडक्शन

पावर की बात करें तो इंजन K15 1.5-लीटर के SHVS फोर-सिलिंडर के साथ है। पहली बार यह इंजन Ciaz को मिला था और अब Ertiga में भी लगाया गया है। इंजन 104.7 PS की मैक्सिमम पावर पर 138 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। भारत की सड़कों पर Maruti Vitara Brezza हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा एक्सयूवी 300 से माकबला करती है।

[सोर्स: GaadiWaadi]

Maruti Vitara Brezza petrol- यहां देखें इस शानदार कार की कुछ और तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter