ऑटो एक्सपो के लिए Mercedes-AMG GT 4-डूर कूप कन्फर्म, देखिए तस्वीरें

मर्सिडिज-एएमजी (Mercedes-AMG) अपनी Mercedes-AMG GT 4-डूर कूप की ऑटो एक्सपो 2020 में शुरूआत कर रही है, जिसकी हाल ही में पूष्टि की गई है और 5 फरवरी को अधिकारिक रूप से भारत में सबके सामने होगी। इस नई कूप को पहली बार 2018 जिनेवा मोटर शो में अधिकारिक तौर पर पेश किया गया था और इसे भारत में साल के दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

Mercedes-AMG GT 4-डूर कूप मर्सिडीज-एएमजी द्वारा SLS AMG और AMG GT के बाद डेवलप किया गया तीसरा मॉडल है। भारत में इसे 63 S 4MATIC + वैरिएंट के रूप में पेश किया जाएगा। संस्पेंशन मल्टी-चेंबर एयर सस्पेंशन AMG RIDE CONTROL + पर बेस्ड है, जो कि इसे दुनिया का सबसे शॉर्प प्रोडक्शन 4 सीटर बनाता है। ​

फीचर्स और स्टाइल

 

​स्टाइल में नई Mercedes-AMG GT 4-डूर कूप Mercedes-AMG GT मॉडल की डिजाइन को दर्शाता है, जिसे MULTIBEAM LED हेडलैंप, AMG- स्पेक रेडिएटर प्रोटेक्शन ग्रिल, शार्क नोज़, अप्रग्रेड जेट विंग, फ्रंट एप्रन जैसे फीचर्स और भी खास बना रहे हैं। रियर-फ़ेशिया भी बेहद स्लिम एलईडी टेल लाइट्स और 7-स्टेज एक्सटेंशन के साथ स्लिम रियर एयरोफिल के साथ है।

यह भी पढ़ेः भारत में लॉन्च हुई Mercedes GLC (फेसलिफ्ट), प्राइस 52.75 लाख रूपए

इसी तरह इंटीरियर में Mercedes-AMG GT 4-डूर कूप प्रीमियम क्वालिटी के इन्फोटेनमेंट, इंस्ट्रूमेंटेशन, डैशबोर्ड पर टरबाइन-लुक वाले एयर वेंट के साथ नई जेनरेशन की मर्क केबिन सपोर्टिंग ट्विन डिस्प्ले के साथ है, जो कि इसे दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक बनाता है।

पावर और राइड मोड

Mercedes-AMG GT 4-डूर कूप 4.0-लीटर के ट्विन-टर्बो वी 8 पेट्रोल इंजन को सपोर्ट करती है, जिसकी मैक्सिमम पावर 639ps और टॉर्क 900nm  तक है। यह कूप माडर्न जमाने की 4MATIC + ऑल-व्हील ड्राइव और AMG SPEEDSHIFT MCT 9G 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन व्हील के साथ कार्य करता है।

यह भी पढ़ेः नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Mercedes Benz E-Class LWB, जानें कीमत 

मर्सिडीज-एएमजी जीटी को स्टीयरिंग हैंडलिंग के लिए इलेक्ट्रोमैकेनिकल स्पीड पावर स्टीयरिंग मिल रही है। इसे तीन पावर मोड्स "कम्फर्ट", "स्पोर्ट" और "स्पोर्ट +" में चलाया जा सकता है। Mercedes-AMG GT 4-डूर कूप साल के दूसरे छमाही में भारत में लॉन्च किया जाएगा, जिसकी प्राइस 2 करोड़ (एक्स-शोरूम) रूपए से ज्यादा हो सकती है।

Mercedes-AMG GT 4-Door Coupe- यहां देंखें इस शानदार कूपे की शानदार तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter